Sant Nagar News : शिव लहरी काली माता मंदिर में झूलेलालजी की प्रतिमा की स्थापना
भोपाल. BDC News
भगवान झूलेलाल जी के 26वें वंशज ठकुर साईं मनीषलाल साहिब के सानिध्य में पूर्ण विधि विधान से भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति स्थापना पूज्य बहिराणा साहब का आयोजन हुआ । संतनगर में ठकुर साईं मनीषलाल साहिब के संतनगर में चार दिनी प्रवास के दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए, 31 जनवरी को 51 श्रद्धालुओं को भगवान झूलेलाल जी के ग्रंथ श्री अमर कथा का वितरण किया गया।
एक फरवरी को कपड़ा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री रमेश लाल असवानी के निवास ग्लोबस ग्रीन में पूज्य बहिराणां साहिब का आयोजन किया गया जिसमें आए श्रद्धालुओं को 51 भगवान श्री झूलेलाल जी का ग्रंथ श्री अमर कथा श्री रमेश लाल आसवानी परिवार द्वारा दिया गया। दो फरवरी को डीके रिसोर्ट में जेठानी परिवार द्वारा पूज्य बहराना साहब का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं को 31 श्री अमर कथा ग्रंथ का वितरण किया गया।
तीन फरवरी को शिव लहरी काली माता मंदिर बैरागढ़ में मनोहर लाल कृपलानी परिवार द्वारा भगवान झूलेलाल जी की भव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं पूज्य बहिराणां साहब का आयोजन कर श्रद्धालुओं को भगवान झूल लाल जी के ग्रंथ श्री अमर कथा के 51 ग्रंथ वितरित किए गए यह सभी कार्यक्रम परम पूज्य ठाकुर साइन मनीष लाल साहब जी के सानिध्य में संपन्न हुए जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिकों शहर ने भी साइ जी से अमर कथा ग्रंथ प्राप्त कर उनसे आशीर्वाद लिया।
भोपाल डॉट कॉम संतनगर ब्यूरो