संतनगर Exclusive

Stay : संतनगर स्टेशन रोड पर सुलभ कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर रोक


भोपाल. रितेश कुमार

स्टेशन रोड पर नगर निगम के सुलभ कॉम्प्लेक्स पर अदालत ने रोक लगा दी है। निगम द्वारा स्थान चयन पर सवाल उठ रहा है। व्यापारी कॉम्प्लेक्स के निर्माण का विरोध कर रहे थे।


नगर निगम द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से बैरागढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर बनाए जा रहे सुलभ कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर भोपाल कोर्ट ने अस्थाई रोक लगा दी है। राजेश कुमार धनवानी ने अपने अधिवक्ता वासु वासवानी,कन्हैयालाल नाथानी, के माध्यम से भोपाल न्यायालय में मामला ले गए थे। न्यायालय को बताया गया है कि जिस भूमि पर नगर निगम द्वारा इंटरनेशनल सुलभ काम्प्लेक्स कंपनी के सहयोग से सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है, वह भूमि उसके दादा आसनदास धनवानी के नाम रजिस्टर्ड है।


न्यायाधीश रजनीश ताम्रकर ने आगामी आदेश तक काम्प्लेक्स के निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश पारित किया है। कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य बंद कर दिया है। बता दे सुलभ कॉम्प्लेक्स का व्यापारी भी विरोध कर रहे हैं।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *