भोपाल

Bhopal News: सामूहिक विवाह सम्मेलन… हुजूर में151 युगल परिणय बंधन में बंधे

अगले साल 500 विवाह होंगे. रामेश्वर शर्मा


भोपाल. BDC News

वसंत पंचमी पर हुजूर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 151 जोड़ों ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। सम्मेलन में विधायक रामेश्वर शर्मा ने सभी नवयुगलों से संवाद भी किया।
शर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ने उनकी चिंता को दूर कर बेटियों का विवाह कराया है। ऐसे सामूहिक विवाह न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में सामूहिकता, सहयोग और समरसता की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं।
विधायक ने सेल्फी ली

परिणय सूत्रों में बंधे नवदम्पतियों के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा ने सेल्फी ली जो की सोशल मीडिया में वायरल हो गयी। विधायक शर्मा की सेल्फी पर यूज़र्स बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन की बधाई दे रहे है ।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की अगले वर्ष बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ही 500 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अगली बार और अधिक व्यवस्थाओं के साथ यह आयोजन और भव्य होगा यह संकल्प भी लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *