संतनगर Update

सुख सागर में परषोत्तम मास महोत्सव का समापन

सात दिनी श्रीमद भागवत कथा का समापन
हिरदाराम नगर। BDC news
सुख सागर उदासीन आश्रम में एक माह से परषोत्तम मास महोत्सव व सात दिन से चली आ रही भागवत कथा का वेद मंत्रों के बीच समापन हुआ। परषोत्तम मास के दौरान आश्रम में पंडितों ने महामृत्युंजय मंत्र का सवा लाख बार जाप किया। साथ ही रुद्राभिषेक व हवन के इस अनुष्ठान का समापन हुआ।
इस अवसर पर महंत बाबा रामदास उदासीन ने परषोत्तम मास पर उदाहरण डाला। परषोत्तम मास के दौरान उदासीन आश्रम के गदीशीन महंत बाबा रामदास उदासीन के प्रवचन प्रातः काल व सायं काल होते थे। अंत में विश्व में फैली कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए अरदास की गयी व आम भंडारे का आयोजन भी किया गया। महोत्सव के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया। मास्क के साथ ही धर्मप्रेमी बंधुओ ने सत्संग प्रवचन का लाभ उठाया। समापन्न समारोह में माता राधा देवी उदासीन, संतोष उदासी, दिया उदासी, ऋषी उदासी सहित नारायणदास सभनानी, पहलाजराय आसनानी, माधु चांदवानी, लालचंद जसवानी, श्याम गोपलानी, तुलसी सदारंगानी, मोहन लाल, गोवर्धनदास सदारंगानी, लीलाराम लेखवानी, जानकीलाल, अमित सदारंगानी व अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *