संतनगर Update

कोरोना संकट काटो मां, नवरात्र का आगाज

संतनगर में कोरोना संकट से मुक्ति की मां जगदंबे से की प्रार्थना
हिरदाराम नगर।
आदि शक्ति की साधना के शारदीय नवरात्र पर्व में मां की साधना का आगाज घट स्थापना के साथ हुआ। जहां संतनगर के दरबारों और देवी मंदिरों घट स्थापना के साथ पर्व शुरू हुआ। वहीं करीब तीन दर्जन पंडाल में दुर्गा मां की प्रतिमाएं विराजमान की गई है।
उपनगर में कहीं मां नौ रूपों में दर्शन दे रही है,तो कहीं मोगरे के फूलों से मां का दरबार महक रहा है। पहला मौका है, जब नवरात्र कोविड़ 19 की गाइड लाइन के साए में मनाया जा रहा है और प्रशासन की शक्ति से एक भी झांकी से एक रास्ता जाम नहीं हुआ है, जिन झांकी समितियों ने इसकी कोशिश की उसे कामयाब नहीं होने दिया गया। दरबारों में शनिवार सुबह से मां की पूजा अर्चना और घट स्थापना शुरू हो गई है, झांकी स्थलों पर दोपहर बाद प्रतिमाएं स्थापित की गईं।
यहां-यहां झांकियां
आरा मशीन रोड़, बी वार्ड, बाबा रामदास दरबार, बाबा गोबिंदराम दरबार के पास मां के दरबार में कहीं पर मां शेर पर सवार होकर आ रही है, तो कहीं हरियाली के बीच मां विराजमान हैं। इस बार संतनगर में छोटी-छोटी मनमोहक प्रतिमाएं मूर्तियां के दर्शन करने का मौका श्रद्धालुओं के मिलेगा।

मोगरे के फूलों
की झांकी
गिदवानी पार्क में यंग जनरेशन समिति ने मां की मूर्ति कोआटीफिशियल मोगरे के फूलों से बनाया है, जहां पंडाल में जाते ही फूलों के बीच होने का अहसास हो रहा है। झांकी समिति के पदाधिकारियों का कहना साधना और उत्सव में कोविड संक्रमण से बचाओ का पूरा ख्याल रखें। हर दिन मां कोरोना संकट से मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *