MP में हुई 1,59,158 कोरोना मरीजों की संख्या
भोपाल। BDC news
अक्टूबर में शनिवार को कोरोना के नए मरीजों को सबसे कम आंकड़ा आय है। 1,222 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 1,59,158 हो गई है। 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत भी हुई है, मरने वालों का आंकड़ा 2753 हो गया है। एक दिन में 1434 मरीज ठीक होकर अपने घरों को पहुंचे हैं।