Sant Nagar : शहीद हेमू कालानी की शहादत को याद किया बच्चों ने
देश लिए छोटी सी उम्र में अपनी जान न्योछावर कर दी थी हेमू कालानी ने : गेहानी
भोपाल. BDC NEWS
शहीद हेमू कालानी के शहादत दिवस पर मंगलवार को संतनगर के विद्यालयों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को शहीद हेमू कालानी के जज्बे, साहस और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने की दांस्ता सुनाई गई। वहीं लघु नाटक, गीतों व अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भावांजलि अर्पित की गई।
साधु वासवानी स्कूल में शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। शिक्षाविद विष्णु गेहानी, संस्कार स्कूल के सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि जो देश शहीदों को याद नहीं करता उनकी कुर्बानियों को भूल जाता है उस देश का पतन होना निश्चित होता है। वह देश भाग्यशाली होता है जिस देश में शहीद पैदा होते हैं। हेमू कालानी ने महज 19 साल की आयु में अपना जीवन देश के लिए न्योछावर कर दिया था। प्राचार्या सुतापा जॉयसवाल, उप प्राचार्या स्वाति कलवानी ने हेमू कालानी के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों में भावांजलि अर्पित की।
लघु नाटिका का प्रदर्शन
नवनिध स्कूल में शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षिका मीनल सिंह ने शहीद हेमू कालानी के जीवन और बलिदान के महत्व को रखा। छात्राओं ने कालानी के अदम्य साहस और बलिदान पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी ने छात्राओं को हेमू कालानी के जीवन से निडरता, धैर्य और दृढ़ निश्चय का पाठ सीखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, उप प्राचार्या रेखा केवलानी व शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्राएं उपस्थित रहीं।
शहादत को गाया गीत में
मिठी गोबिंदराम स्कूल परिवार ने दी शहीद हेमू कालानी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को यादगार बनाने के दो तरीके होते हैं, व्यक्ति की जीवन शैली एवं उनके जीवन के नैतिक मूल्य। देश की आजादी के हेमू कालानी के योगदान को रेखांकित किया। विद्यालय के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने कहा कि जीवन में अपने लिए तो सभी कार्य करते हैं, वास्तविक जीवन वही है जो परसेवा व परोपकार में व्यतीत हो। इस अवसर पर हेमू कालानी की शहादत पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी गई।
शहादत को सैल्यूट किया
संस्कार विद्यालय में शहीद हेमू कालानी को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव और बच्चों ने हेमू कालानी को याद किया। वासवानी ने कहा कि शहीद हेमू कालानी ने जो देश के लिए किया वह हमें उनसे सीखना चाहिए, उन्होने छोटी सी उम्र में देश के लिए जो कुर्बानी दी और देश का नाम रोशन करके अमर शहीदों में अपना नाम स्थापित किया।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर डेस्क