संतनगर Update

स्टूडेंट‌्स काउंसिल ने ली दायित्व निर्वहन की शपथ

– पद नहीं जिम्मेदारी है, निर्वहन करें- पारवानी
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
साधु वासवानी स्कूल के छात्र परिषद ने शनिवार को पद और अनुशासन की शपथ ली, चुनाव में जीते पदाधिकारियों को रिटायर्ड कर्नल नारायण पारवानी और शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत तरीके से हुई, शिक्षाविद् विष्णु गेहानी कहा कि शपथ शब्द का अर्थ है समर्पण जो विद्यार्थी अपने आपको स्कूल के प्रति समर्पित करता है सही मायनों में वही सच्चा विद्यार्थी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल पारवानी ने कहा कि छात्र परिषद के विद्यार्थियों पर विद्यालय की जिम्मेदारियां रहती है इन विद्यार्थियों का यह दायित्व है कि वे अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वासदेव मोतियानी और प्राचार्य आनंद वर्मा ने छात्र परिषद के पदाधिकारियों को बधाई दी। विद्यालय की छात्रा अंजली मालवीय एवं जिया गिदवानी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन भावना कलवानी एवं उप प्राचार्या स्वाति कलवानी ने आभार प्रदर्शन किया।

इनने ली शपथ
छात्र परिषद के चुनाव में जीतने वाले विद्यार्थी हैड गर्ल जिया गिदवानी, मुस्कान उद्यानी, सचिव राखी नागवानी, महासचिव कु. हर्षा डाबी, अनुशासन सचिव दामिनी धनराजानी, पुस्तकालय सचिव रिमझिम धनवानी, क्रीड़ा सचिव रिया भैरवे, प्राची यादव, विज्ञान सचिव श्रुति मेवाड़ा, अंजली मालवीय, प्रार्थना सचिव जिया रुपानी, सांस्कृतिक सचिव मुस्कान दास, मनीषा सावलानी, भ्रमण सचिव टीशा रुपानी, विशेष प्रतिनिधि मीनाली श्रीवास, नीलम थद्धानी, मेघा विश्वकर्मा, एकता कुशवाह ने शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *