अब बोरवन पार्क नहीं दीनदयाल पार्क कहिए
विधायक रामेश्वर ने ठानी पार्क का कायाकल्प करने की
बोरवन क्लब ने संतनगर की ओर से किया विधायक का सम्मान
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संतनगर का बोरवन पार्क पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के नाम से जाना जाएगा। यह ऐलान पार्क के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने की। पार्क का कायाकल्प करने के लिए बोरवन क्लब ने विधायक का सम्मान कर आभार जताया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रोटेम स्पीकर एवं हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बोरबन पार्क में 64 लाख से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। शर्मा ने कहा कि बोरबन पार्क जहां प्रतिदिन संत नगर एवं आसपास के सैकड़ों नागरिक यहाँ व्यायाम करने आते है यहाँ बहुत दिनों से नागरिकों की मांग थी कि यहाँ चेंलिंग फैंसिंग, योगा शेड सहित अन्य कार्य किए जायें । नागरिकों की मांग पर 64 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है, जिससे यह कार्य होंगे । शर्मा ने कहा कि बोरबन पार्क अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन पार्क के नाम से पहचाना जाएगा। शर्मा ने नामकरण पत्थर का अनावरण भी किया । इस अवसर पर सर्वश्री चंदू भैया, राम बंसल, रमेश जनयानी, राजेश हिंगोरानी, राहुल राजपूत, सूरज यादव, बब्लू चावला, लविन मनसुखानी सहित अन्य उपस्थित रहे ।
रामेश्वर का सम्मान
विकास कार्यों के लिए बोरवन क्लब ने विधायक रामेश्वर शर्मा का सम्मान किया। साथ ही बोरवन पार्क का नाम पंडित दीन दयाल वन करने का स्वागत किया। बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी व अन्य सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर विधायक का सम्मान किया। आसवानी ने कहा कि पार्क में सर्व हितकारी योजना लाकर पार्क में आने वालों के चेहरे पे मुस्कान लाने के लिए क्लब विधायकजी का आभार जता है। जल्द बाउंड्री वाल, योगा स्थान का शेड, ओपन जिम, कर्व स्टोन का कार्य जल्द शुरू होंगे। कहीं कबड्डी खिलाड़ी अपना अभ्यास करते दिखेंगे, कहीं कुश्ती तो कहीं आर्मी-पुलिस की तैयारी करने का मौका पार्क में मिलेगा। सम्मान के मौके पर बोरवन क्लब संस्थापक कन्हैया लाल