आदमपुर छावनी- निष्पादन के वादे खोखले साबित हुए
समस्या के समाधान के लिए एक्शन में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर
हिरदाराम नगर। BDC news
आदमपुर छावनी में नगर निगम भोपाल द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों टन कचरा डंप किया जा रहा है । कचरे की वजह से आदमपुर छावनी के आसपास लगभग एक दर्जन से अधिक गांव दूषित हवा पानी को मजबूर है । छावनी में लाखों टन कचरा जमा है जिससे दूर दूर बदबू और प्रदूषण की वजह से यहां अनेक बीमारियों से भी लोग ग्रसित है । भानपुर खंती को जब यहाँ शिफ्ट किया गया था तब यहाँ कचरे के निष्पादन के बड़े बड़े वादे किये गए थे जो खोखले साबित हुए ।
कचरा खंती से पीड़ित नागरिकों की समस्या हल करने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने मोर्चा संभाला लिया । इंदौर दौरे से पहले सुबह नगर निगम आयुक्त के साथ आदमपुर छावनी पहुँचे शर्मा ने कहा कि आदमपुर छावनी में कचरे की वजह से इतनी बदबू आती है कि एक मिनट खड़े रहा नही जाता । शर्मा ने निगम आयुक्त से कहा नागरिक बहुत परेशान है इनकी परेशानी देखी नही जाती ।
आदमपुर छावनी से रामेश्वर शर्मा नगर निगम आयुक्त के वी एस चौधरी एवं स्थानीय नागरिको के साथ इंदौर पहुँचे इंदौर के देव गुराड़ीया में एनईपीआरए कंपनी द्वारा संचालित ट्रेन्चिंग ग्राउंड में आधुनिक मशीनों के माध्यम से कचरा निष्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन किया । गौरतलब है कि इंदौर एवं भोपाल में प्रतिदिन लगभग एक जैसा 600 टन सूखा एवं गिला कचरा निकलता है । देव गुराड़िया में एनईपीआरए कंपनी द्वारा प्रतिदिन 300 टन सूखे कचरे का निष्पादन किया जाता है । प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के सिद्धांत पर 30 करोड़ से निर्मित ट्रेन्चिंग ग्राउंड से निगम प्रशासन को सालाना आय भी होती है ।
गीले कचरे से बॉयो सीएनजी
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा इंदौर दौरे के दौरान महिंद्रा ग्रुप द्वारा संचालित चौइतराम मंडी के हरे कचरे एवं बचे हुए भोजन से बनने वाले बायो सीएनजी एवं खाद के निर्माण प्लांट का अवलोकन करने भी पहुँचे । प्रतिदिन इस प्लांट से 20 टन गीले कचरे का निष्पादन कर बायो सीएनजी एवं खाद बनायी जाती है । भोपाल में इस प्लांट की क्षमता 300 टन होगी ।