संतनगर Update

कमजोर को सक्षम बनाने में जुटा महानगर बैंक

महानगर बैंक ने सेवा के 25 साल पूरे किए

हिरदाराम नगर। BDC NEWS

महानगर नागरिक सहकारी बैंक, संत हिरदाराम नगर ने बैंक मुख्यालय में 25 वर्ष सेवा के पूरे कर सिलवर जुबली कार्यक्रम आयोजित किया। बैंक के संस्थापक व अध्यक्ष सुशील वासवानी, आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज ही के दिन 14 सितम्बर 1997 को केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने एक समारोह में महानगर बैंक का शुभारंभ किया। सुषमा स्वराज के उन शब्दों को भी श्रद्धा स्वरूप याद गया कि यह बैंक पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को छूने व सक्षम बनाने का अवष्य प्रयास करेगा। महानगर बैंक उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर कार्यरत हैं। कमजोर को सक्षम बनाने में पूरी सहायता 25 वर्षों से करता आ रहा है, बैंक सेवा करते हुए नई उंचाईयों पर अग्रसर है। बैंक की दो नवीन शाखाऐं एक न्यू मार्केट भोपाल व दूसरी करोंद चौराहा, भोपाल पर कार्यरत हैं। बैंक भोपाल नगर में सेवा को बढ़ाते हुए कई जगह अपने एटीएम लगा रहा है। बैंक का एनपीए 25 वर्ष से जीरो है। बैंक लगातार कोरोना काल दो वर्ष होते हुए भी पूर्ण लाभ अर्जित कर रहा है व लाभांष का वितरण लगातार अपने अंषधारियों को दे रहा है। बैंक का संचालक मण्डल एक जुटता और टीम भावना के साथ पूर्ण ईमानदारी से बैंक की उन्नति के लिए समर्पित है। इस मौके पर बैंक के संचालक राजेश हिंगोरानी ने बैंक अधिकारियों ने सराहनीय कार्यों की सराहना की।

इस मौके पर संत नगर के गणमान्य नागरिक वासुदेव वाधवानी, रामचन्द्र सभनानी, बसंत चेलानी, नरेश तोलानी, नरेन्द्र लालवानी, पूरनलाल जनियानी, हीरो लालवानी, चन्द्र नागदेव, श्रीमती किरन वासवानी, दौलत कुमार कोटवानी, राजकुमार थावानी, संजय प्रेमचंदानी, जयेश तोलानी आदि अनेक गणमान्य ग्राहक एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैंक के मुख्य कार्यपालक प्रकाश आसुदानी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *