भोपाल

जननायक को जन्मदिन पर जन सेवा से बड़ा उपहार कुछ नहीं

नमो हितग्राही चौपाल में एक लाख से अधिक नागरिकों मिलेगा लाभ- रामेश्वर
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, श्रमिक कार्ड, कर्मकार कल्याण मंडल, श्रमिक पंजीयन, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व अन्य योजनाओं का लाभ नागरिक चौपाल के माध्यम से आवेदन कर ले सकेंगे । विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि एक लाख नागरिक इन चौपालों के माध्यम लाभान्वित होंगे ।
विधायक रामेश्वर “नमो हितग्राही चौपाल” के संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपमंडी, भैंसाखेड़ी में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बैठक में शर्मा ने कहा की 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस जन सेवा के अभियान को सफल बनाने के लिए सब जुट जाएं, घर घर जाएं और जन सेवा कर पुण्य कमाएं । शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले “नमो हितग्राही चौपाल” के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने वाली पंचायत को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित करेंगे। साथ ही 11 हज़ार नगद राशि से पुरुस्कृत किया जाएगा ।
ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर नवरंग गुर्जर, जिला पंचायत भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज, जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, एसडीएम हुज़ूर आकाश श्रीवास्तव, एडसीएम क्षितिज शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष मलखान सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा उपेंद्र सेंगर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *