बैंक कर्मचारी से ठगे व्यापारी गृह मंत्री के पास पहुंचे
बैंक कर्मचारी पर 10 करोड़ की ठगी का आरोप है, संतनगर के सराफा, कपड़ा और बर्तन व्यापारी बने है निशाना
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
प्राइवेट सेक्टर के बैंक में काम करने वाले एक कर्मचारी ने संतनगर के कपड़ा, बर्तन और सराफा व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की… पुलिस से निराश व्यापारी अब मामले को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के लेकर पहुंचे हैं। हालांकि गृह मंत्री के पास शिकायत एक व्यापारी ने ही पहुंचाई है, लेकिन व्यापारी का आवेदन संतनगर की व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सौंपा है।
दरअसल संतनगर में एक प्रतिष्ठित प्राइवेट बैंक की ब्रांच है। यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने पहले व्यापारियों से दोस्ती की। उसके बाद बैंक मे खाता खुलवाया। बैंक में गोल्ड लोन का काम देखने कही। उसने व्यापारियों से कहा टारगेट पूरा होने पर इंस्टिव मिलता है। गृहमंत्री से शिकायत में व्यापारी ने कहा कर्मचारी ने मेरे परिवार से कई खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए और वापस भी किए, लेकिन इस बार वह पैसे वापस नहीं करवा रहा है और टाल मटोल कर रहा है। व्यापारी ने कहा मेरे से कर्मचारी ने मेरे भाई को अति विश्वास में लेकर धोखाघड़ी को अंजाम दिया।
गृह मंत्री को संतनगर के भाजपा नेताओं ने व्यापारी का आवेदन पुलिस कार्रवाई के लिए सौंपा। एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश जनियानी, कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी व अन्य लोग आवेदन सौंपने वालों में थे।
बताया जा रहा है भले ही आवेदन एक व्यापारी का गृह मंत्री के पास पहुंचा हो, लेकिन करीब 10 करोड़ रूपये की ठगी बैंक कर्मचारी द्वारा की गई है। गृह मंत्री ने पुलिस को मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हें। इस मामले में पहले भी कुछ व्यापारी थाने पहुंचे थे, लेकिन मामला कार्रवाई की बचाए समझौते से निपटाए जाने की बात कही जा रही है।