सप्ताह भर सेवा में लगे रहे लायंस मेम्बर्स
हिरदाराम नगर। BDC news
लायंस क्लब इंटरनेशनल ने सर्विस विथ स्माइल में सेवा सप्ताह का आयोजन किया, जिसका समापन गुरूवार को हुआ। लायन्स क्लब मन्नत द्वारा पर्यावरण पर गार्डन की सफाई कर नए पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया साथ ही कुष्ठ आश्रम में फलदार पौधे अमरुध और आवले के लगाए।फूड फार हंगर में जरुरत मंदो को चावल का वितरण किया। पीडिया ट्रिक कैंसर के अंतर्गत बच्चो का कैंसरद् जागरुकता अभियान से चर्चा के जरिये जोड़ा गया। विजन में नेत्रहीनो को चश्मों का वितरण, वृद्धों सम्मान के लिए बुजुर्गो का सम्मान, चंचल चैराहे पर मास्क का वितरण किया। कुष्ठ आश्रम में 60 कुष्ठ वृद्धो को काढे का वितरण किया गया।
दो अक्टूबर पर गांधीजी के तस्वीर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिस्टिक्ट डा आरके चौररिया ब्लड डोनेशन और डायबिटिज पर कार्य करने को कहा गया था और डिस्टिक्ट चेयरपर्सन डा महेश मालवीय को साप्ताहिक प्रोग्राम के वेचुअल मीटिंग की जिम्मेदारी भी दी गई। मन्नत क्लब ने उक्त गतिविधियां कर डिस्टिक्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। ये गतिविधियां केबिनेट सेकेटरी टीएस बावल और रीजन मिनी सक्सेना के मार्गदर्शन में हुई। सप्ताह में किरण वाधवानी्र सीमा, शिवेन्द्र, अनुष्का वर्मा, नूरी तोलानी, रश्मि दुबे, भावना कलवानी, नूतन लखानी, हेमा वाधवानी, गोविंदराम वाधवानी ने अपने हिस्सेदारी निभाई।