संतनगर Update

नेत्रदान को लेकर जागरूकता में कमी ठीक नहीं

स्वप्रेरित होकर आंखों को दान करें, दूसरों को भी प्रेरित करें


हिरदाराम नगर। BDC NEWS
नेत्रदान को लेकर लोगों में जागुरूकात की कमी है। व्यक्ति को स्वप्रेरित होकर दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। नेत्रदान को लेकर भ्रम को दूर करने की जरूरत है। यह बात नेत्र चिकित्सा से जुड़े लोगों ने कही। वे संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में रासेयो इकाई के नेत्र जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन सेवासदन नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता कुमार, माया ज्ञानचंदानी, आई बैंक मैनेजर, अनुषा पाठक, सहायक अस्पताल प्रशासक, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चन्द्रा पालीवाल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं। डॉ. सरिता कुमार ने कहा कि हर साल 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है। इसका उद्देश्य आम आदमी और समाज में लोगों को नेत्रदान का संदेश प्रदान करना है। लोगों में नेत्रदान के सम्बंध में जागरूकता की कमी है । व्यक्ति को स्वप्रेरित होकर दूसरों को भी जागरूक बनाना चाहिये ।
अंध विश्वास को दूर करना जरूरी
माया ने कहा कि लोगों के नेत्रदान संबंधी अंध विश्वास को दूर करना बहुत आवश्यक है । युवा वर्ग इस संदेष को लोगों तक पहुंचाने में मोबाइल फोन की साइट्स का सकारात्मक उपयोग कर सकता है । उन्होंने कहा कि नेत्रदान के बारे में अधिक जानकारी एकत्रित कर लोगों को प्रेरित करें। शैक्षणिक संस्थाओं और अस्पतालों का जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान है। माया ने नेत्रदान संबंधी अन्यान्य भ्रांतियों के सम्बंध में भी वास्तविक तथ्यों से अवगत कराया । माया ने नेत्रदान के इतिहास, अंध विष्वास सहित कॉर्नियल अंधत्व के कारणों एवं उपचार पद्धति को प्रभावी ढंग से बताया । अनुषा पाठक ने बताया कि विद्यार्थी एवं युवाओं का नेत्रदान जागरूकता में विषेष योगदान है । उन्होंने अनेक उदाहरणों के माध्यम से समाज को नेत्रदान के लिये प्रोत्साहित करने की अपील की।
पुरस्कृत हुए
इस अवसर पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा विद्यार्थियों हेतु आयोजित की जा रही विज़न इज़ गिफ्ट, पास इट ऑन विषय पर आधारित फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा की जानकारी भी साझा की गई । इसमें प्रथम तीन विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *