संतनगर Update

नम्रता, धैर्य और सहनशक्ति जीवन में आगे बढ़ने की गारंटी : सिद्धभाऊ

साधु वासवानी स्कूल में शपथ समारोह


हिरदाराम नगर। BDC NEWSA
आपका व्यवहार, वाणी व आपकी पढ़ाई में रुचि आपका दायित्व है और यही दायित्व आपको अपने सहपाठियों में भी पैदा करना है, क्योंकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमारे व्यवहार में नम्रता और धैर्य का होना अत्यंत आवश्यक है, जिस विद्यार्थी में ये गुण है वह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेगा हमेशा आगे ही बढ़ता जाएगा।
यह विचार संत सिद्धभाऊ ने व्यक्त किए। वह साधु वासवानी स्कूल में आयोजित छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। छात्र परिषद के सदस्यों ने अनुशासन एवं विद्यालय की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली। भाऊजी ने बताया कि निंदा करना एक पाप है निंदा करने से हमारे पुण्य खत्म हो जाते हैं और जिनकी हम निंदा करते हैं उनके पाप हमारे पास आ जाते हैं अतः जहां भी किसी की निंदा हो रही हो वहां से दूर चलें जाएं आज छात्र परिषद के विद्यार्थियों ने जो शपथ ली है, उस शपथ पत्र में लिखी हुई समस्त बातों का हृदय से पालन करना आपकी जिम्मेदारी है और आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन समझदारी और पूरे मनोयोग से करेंगें ऐसा मेरा विष्वास है।
इस अवसर पर जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी कहा कि शपथ लेना सिर्फ शाब्दिक नहीं हैं बल्कि उसे आचरण में लाना बहुत महत्वपूर्ण है आज जिन बच्चों ने शपथ ली है वे सभी अपनी शपथ का भलीभांति निवर्हन पूरे मनोयोग व अनुशासन से करेंगे। सुधार सभा के सचिव वासदेव मोतियानी ने छात्र परिषद के पदाधिकारियों को बधाई दी। जनक थद्धानी ने परिषद के चुने हुए पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यपालन का निर्वहन करने हेतु शपथ दिलायी।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य आनंद वर्मा, दीपा आहूजा, रुपाली मेषराम, सुनीता झूरानी, पूनम वाधवानी, उषा सिंह, नरेश फूलचंदानी, राम पाराशर व षिक्षक-षिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। संचालन भावना कलवानी एवं उप प्राचार्या स्वाति कलवानी द्वारा आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *