बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे 72 छात्र-छात्राओं का सम्मान
जीव सेवा संस्थान ने किया सम्मानित, विधायक ने की घोषणा
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ विद्यालय एवं प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षाओं 2021-2 की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले 72 छात्र.छात्राओं का सम्मान हुआ। जीव सेवा संस्थान ने जिला स्तर में मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र अरूण चौकसे को 21 हजार का चेक पुरस्कार के रूप में दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में सिद्धभाऊ, विधायक रामेश्वर शर्मा थे। अध्यक्षता जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने की। कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत तरीके से दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत शाला के सचिव रमेश हिंगोरानी, योगेश हिंगोरानी, नीलेश हिंगोरानी, प्राचार्या जयश्री ममतानी, आरती कुलकर्णी, प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नवीन नामदेव ने पुष्पगुच्छ भेंट किया।
इस अवसर पर भाऊजी ने कहा कि विनम्रता से जीवन में हर क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि छात्रों को जो उपलब्धि प्राप्त हुई है यह देने वाले का पुण्य प्रताप है। साथ ही उन्होंनें कहा कि सिद्धभाऊजी रोजाना सुबह 4 बजे छात्रों को जगाते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि सुबह 4 बजे जागने व जगाने से छात्र रूपी चार सूर्य और उदय होंगें और वो भारतवर्ष को आलोकित करेंगें। जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर योगेश वासवानी, पालकगण व अन्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रिया कंजानी एवं ज्योति तिवारी ने किया। आरती कुलकर्णी ने आभार व्यक्त किया।