संतनगर Update

EYE Camp: ड्राइवर सवारी और सड़क पर चलने वालों की जिंदगी के रक्षक: शमी

  • सेवासदन के साथ मिलकर यातायात पुलिस कराई चालकों की आंखों की जांच
  • 750 ड्रायवरों में 280 ड्रायवरों को नजर कमजोर मिली


भोपाल. BDC NEWS
ड्रायवरों की दृष्टि ठीक होनी चाहिये क्योंकि उन पर वाहन में बैठे और सड़क पर चलते लोगों के जीवन की रक्षा का दायित्व होता है । कमजोर नजर वाले ड्रायवरों से दुर्घटनाएं हो सकती हैं, इसलिये सभी ड्रायवरों को अपनी आंखों की सामयिक जांच करवाते रहना चाहिए ।
यह बात ए.डी.जी.पी. संजीव शमी ने कही। वे ‘परवाह’ में सेवासदन व यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित ड्राइवरों की आंखों की जांच के आयोजित शिविर के शुभारंभ मौके पर बोल रहे थे। शमी ने कहा कि लोक परिवहन में अब ई-रिक्शा का चलन शुरू हुआ है। ई-रिक्शा की गति अन्य वाहनों की तुलना में बहुत कम है जिससे सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं भी कम होती है।


750 ड्राइवरों की आंखों की जांच
में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। दृष्टि दोष और नेत्र व्याधियों से पीड़ित 750 ड्रायवरों ने अपनी आंखों की जांच करवायी। इनमें 280 ड्रायवरों को दृष्टि दोष तथा 35 को मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये । सेवासदन द्वारा कमजोर दृष्टि वाले 160 ड्रायवरों को चश्में तथा नेत्र व्याधियों से पीड़ित 130 को निःशुल्क ड्रॉप्स दिए गए। इनके अलावा 52 ड्रायवरों को अपनी आंखों की जांच सेवासदन नेत्र चिकित्सालय जाकर करवाने की सलाह दी गई । अस्पताल द्वारा लोगों के ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की भी निःशुल्क जांच की गई।


यह मौजूद रहे
शिविर में भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी, अपर पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, डीसीपी यातायात संजय सिंह तथा मेपकास्ट के निदेशक डॉ. अनिल कोठारी, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के ट्रस्टी राजकुमार मूलचंदानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा मोटा, डायरेक्टर प्रशासन कुशल धर्मानी, अस्पताल प्रशासक अनुषा तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे । ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय सिंह और सौरभ गुप्ता ने रोगियों की आंखों की जांच की ।

भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *