Achievers Award: शिक्षा के साथ संस्कार का रोपण सराहनीय: चौहान
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अचीवर्स अवार्ड में प्रतिभाओं का सम्मान
भोपाल. BDC NEWS
संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में बैंक ऑफ़ बड़ौदा अचीवर्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं का चयन किया है। अवार्ड कार्यक्रम संस्थान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल हेड आशीष सिंह चौहान थे। चौहान ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा दिया एवं कहा कि संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की छात्राओं में शिक्षा एवं संस्कार का समावेश है, जो अनुकरणीय है। बैंक के अधिकारियों के द्वारा तीन श्रेणियों अकादमिकए स्पोर्ट्स एवं ऑल.राउंडर में सर्वश्रेष्ठ प्रत्येक छात्रा को 31हजार रूपये नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए। अकादमिक श्रेणी में यशस्विनी बावने, स्पोर्ट्स श्रेणी में नंदिनी नागोत्रा एवं ऑल.राउंडर श्रेणी में ऋचा यादव को पुरस्कृत किया गया।
बैंक अधिकारीगण विकास कुमार सिंह, बरखा शर्मा, डॉ स्वाति ठाकुर, गगन तिवारी,हरीश पेसवानी के साथ संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी, ग्रुप एडवाइजर पी ऐस राठौर, डायरेक्टर डॉ आशीष ठाकुर उपस्थित थे।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो