आंगनवाड़ी से बच्चों के खिलौने बच्चों ने चुराए थे, पकड़ाए
हिरदाराम नगर। बैरागढ
बैरागढ़ की आंगनवाड़ी से बच्चों ने ही बच्चों को दिए सीएम के खिलौने, कुर्सी और बर्तन चुराए थे। पुलिस के हाथ दो बाल अपराधी एवं चोरी का सामान खरीदने वाला पुलिस को हाथ लग गया है। बता दें उपनगर की नई सब्जी मंडी स्थित आदर्श आंगनवाड़ी से गुरूवार को चोरी की वारदात सामने आई थी। खबर इसलिए बड़ी थी क्योंकि चोरी गया माल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से भेंट किया था.. जो सीएम ने अपने अभियान में इकट्ठा किया था। हाथ ठेला लेकर निकले सीएम के भेंट किए सामान को लेकर पुलिस जुट गई थी। पुलिस को मामले में कामयाबी मिल गई है।
पुलिस ने चोरी के मामले में दो बच्चों को गिरफ्तार किया है। बच्चों ने माल एक कबाड़ी को बेचा था उनकी निशानदेही पर कबाड़ी को पकड़ लिया गया है। बता दे चोर खिलौनों के साथ थाली और कुर्सी भी ले गए थे। मीडिया की सुर्खिया बनने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे थे।
कबूल किया जुर्म
बैरागढ़ आंगनवाड़ी से चोरी गए बच्चों के खिलौने और सामान 48 घंटे में बरामद. बैरागढ़ थाना प्रभारी डी पी सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी से बच्चों के खिलौने चोरी होने और बर्तनों के चोरी होने को गंभीरता से लिया गया व आसपास के लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तब जाकर इस पूरे मामले में दो बाल अपचारीयो का नाम सामने आया इन बाल आपचारियो ने ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और पूरा चोरी का माल एक कबाड़ी को बेच दिया था पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाल अपचारी जिसमें एक की आयु 10 वर्ष और दूसरे की आयु 15 साल है वह इनसे चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी जो 80 साल का है तीनों को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है पुस्तक में बाल आपचारियो ने आंगनवाड़ी में चोरी करना स्वीकार किया है।