456 किलो वचन उठाकर टॉप रहे हर्ष आसवानी
— राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे एमपी का प्रतिनिधित्व
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संतनगर के हर्ष आसवानी ने पावर लिफ्टिंग में मध्यप्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले भोपाल जिले में प्रथम आए थे।
मध्यप्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसियेशन द्वारा इंदौर में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हर्ष आसवानी ने जूनियर 120 भार वर्ग में कुल 456 किलोग्राम वजन उठाकर प्रदेश पहला स्थान प्राप्त किया है। अब नजर राष्ट्रीय स्तर पर हर्ष आसवानी ने बताया कि उन्हें यह सफलता अपने माता पिता, दादा के लगातार उत्सावर्धन एवं कठिन परिश्रम के कारण मिली है। अब उनकी नजर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने की है। यह प्रतियोगिता 10से 14 अगस्त तक केरल में खेली जाएगी, जिसमें हर्ष आसवानी मध्यप्रदेश की पावर लिफ्टिंग टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दे हर्ष थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संरक्षक रमेशलाल आसवानी के पौते तथा युवा समाज सेवी अनिल अन्नू आसवानी के पु़त्र हैं।
हर्ष को उनकी कामयाबी पर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संरक्षक रमेशलाल आसवानी, प्रकाश मीरचंदानी, ईश्वरदास हिमथानी, संस्थापक नानक चंदनानी, अध्यक्ष एनडी खेमचंदानी, महासचिव सुरेश जसवानी, उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, जगदीश आसवानी, नरेश चोटरानी, संत नरेश पारदासानी, वरिष्ठ समाज सेवी हीरो ज्ञानचंदानी, जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी,कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, महासचिव दिनेश वाधवानी, पूर्व अध्यक्ष रमेश जनयानी, मूलचंद वीधानी, अभा तेन्दु पत्ता व्यापारी संघ के अध्यक्ष बीडी चंदनानी, पंडित नारायण शर्मा, समाज सेवी अशोक हिमथानी, संजय आसवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के भरत आसवानी आदि ने बधाई दी है।