संतनगर Update

Basant Panchami : हे शारदे माँ, हे शारदे माँ अज्ञानता से हमें तारदे माँ


भोपाल.BDC News
वसंत पंचमी पर संतनगर के विद्यालयों में शारदे माँ, हे शारदे माँ। अज्ञानता से हमें तारदे माँ, हे शारदे माँ॥ के सुर गूंजे। विद्यार्थियों- शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्या की देवी की पूजा अर्चना कर विद्या का वरदान मांगा।


संस्कार विद्यालय में वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया, संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव प्राचार्य आर. के. मिश्रा, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। चेलानी ने कहा कि वसंत पंचमी का सम्बंध देवी सरस्वती से है जिन्हें विद्या, बुद्धि, कला और संगीत की देवी माना गया है। वसंत पंचमी के दिन हमें यह प्रण लेना चाहिए कि नकारत्मक विचारों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे क्यो कि वसंत पंचमी सकारात्मक होकर कार्य करने की प्रेरणा देती है।
सुशील वासवानी ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती से बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम की कामना की। संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव ने कहा कि वसंत पंचमी का यह त्योहार सभी वर्गो में प्रचलित है इस दिन सभी माँ सरस्वती का आव्हान करते है।


साधु वासवानी स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा का पर्व वसंत पंचमी मनाया गया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के समक्ष कॉपी, किताब एवं पेन की पूजा अर्चना की। माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन कर आरती की। विद्या का दान और आशीर्वाद लिया। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि सरस्वती का मंदिर जिसको विद्यालय कहा जाता है आप उस मंदिर में विद्या अर्जित कर रहे है, जिनके पास ज्ञान है वह हमेशा अमर रहते है सरस्वती मां से ज्ञान मिलता है और ज्ञान से लक्ष्मी मिलती है। हर सुबह उठकर मां सरस्वती को नमन करें। विद्यालय की प्राचार्या सुतापा जॉयसवाल ने विचार व्यक्त किए। छात्रा कंचन ने अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने जिसमें मां की स्तुति मां सरस्वती शारदे, प्रस्तुत की।

वसंत पंचमी पर संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज के केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा सरस्वती पूजा की गई। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या, डॉ. डालिमा पारवानी ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान का प्रतीक हैं, उनके आशीर्वाद बिना संसार अज्ञानता से बाहर नहीं आ सकता। इस अवसर पर विशेष पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *