Sant Nagar News : नवनिध गर्ल्स स्कूल में प्रतियोगिताएं, विजेता पुरस्कृत हुईं
21 से 30 जनवरी तक आयोजित हुई थी प्रतियोगिताएं
भोपाल. BDC News
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में हुईं प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिताएं 21 से 30 जनवरी के बीच आयोजित की गईं थी।
पहली व दूसरी की छात्राओं के लिए फ्लैग मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम पुरस्कार तनिष्का भागचंदानी व सान्वी भगतानी ,द्वितीय पुरस्कार कनक त्रिलोक चंदानी व नीरजा नरवानी, तृतीय पुरस्कार याशिका गिद्वानी, जिया लच्छवानी व शिवांगी राय ने हासिल किया। जबकि सांत्वना पुरस्कार गरिमा सिसोदिया को मिला। कक्षा तीसरी में आयोजित पेपर ड्रेस मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गुनिका ढालानी, द्वितीय पुरस्कार प्रियल जैन, तृतीय पुरस्कार कनक सैनी को प्रदान किया गया, जबकि सांत्वना पुरस्कार गरिमा मनवानी को दिया गया।
कक्षा चौथी से छठवीं में आयोजित कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराध्या चौधरी ,सेल्वी कटारिया, सौम्या यादव, द्वितीय स्थान सृष्टि तलरेजा, रिया शेवारमानी, झलक विजवानी, तृतीय स्थान श्रेया मिश्रा, श्रव्या गुप्ता, सौम्या यादव ने प्राप्त किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार क्रिस्टी किस्नानी, आद्या चौरे व रिशिका सांकले को दिया गया।
कक्षा सातवीं एवं आठवीं में आयोजित जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम ‘द ब्रेन स्टार्मस’ में नैना पाटीदार, इशिका रामनानी, गीत लोकवानी, नैना बलवानी एवं राधिका मेवाड़ा शामिल थीं। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम ‘द नॉलेज निंजास’ में प्राक्षी आनंदरामानी, कनक वाधवानी, दीक्षी लालवानी, रिदम असनानी एवं हर्षिता मलकानी शामिल थीं। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम ‘द थिंक टैंक’ में कशिश दामानी, योगिता चंदनानी, महक रमनानी, जिया तलरेजा एवं पलाक्षी गौतम म्मिलित थीं।
कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं के लिए ‘एजुकेट, एम्पावर, इराडिकेट हरासमेंट’ विषय पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनीशा साधवानी एवं स्नेहा खुशालानी, द्वितीय पुरस्कार आर्या हयारन, दिशा जैन एवं दिया मंगलानी तथा तृतीय पुरस्कार नम्रता अभिचंदानी एवं पावनी अग्रवाल को प्रदान किया गया, जबकि सांत्वना पुरस्कार रान्या लालवानी, खुशबू आहूजा एवं आस्था मिश्रा को दिया गया। इस अवसर पर श्री अरविंदो स्कूल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली विद्यालय की छात्रा सृष्टि दिगोदिया को भी सम्मानित किया गया।
एक्स्ट्रा मार्क्स द्वारा आयोजित ‘इंडियाज बिगेस्ट स्टेम कांपटिशन एक्स्ट्रा मार्क्स स्मार्ट स्कॉलर 2024’ में चुनी गई विद्यालय की छह छात्राएँ मुस्कान हरचंदानी, आर्या बाथम, झिलमिल निवारे, अदिति वर्मा, रिची विजवानी तथा सेजल सिलारपुरिया को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो