Sindhi Central Panchayat: कॉकटेल को लेकर खोला मोर्चा
- युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने इन्फ्लूएंसर तैयार करेगी
- शादियों में बढ रही काकटेल पार्टीज पर पंचायत ने जताई चिंता
भोपाल. BDC NEWS
युवाओं में बढ रही नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय सेन्ट्रल पंचायत, भोपाल ने लिया है। पंचायत की बैठक में पंचायत के सलाहकार मंडल के अलावा सभी मोहल्ला पंचायतों के पदाधिकारी, महिला समाजसेवी और युवा इन्फ्लूएंसर्स को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
पंचायत के अध्यक्ष किशोर तनवानी ने बताया कि युवा, महिलाएं और युवा पुरूष मिलकर इस अभियान में पंचायत को सहयोग करेंगे और हर मोहल्लों में बैठकें करके इस प्रवृत्ति पर लगाम लगानें की कोशिश होगी । शादियों में बढ रही काकटेल पार्टीज की प्रवृत्ति पर भी चिंता व्यक्त की गई और सरकार से भी यह मांग की गई कि भोपाल शहर में बढ रहे हुक्का बार पर सख्ती से रोक लगाये । देर रात तक खुलने वाले इन हुक्का बार के कारण शहर के युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है ।
9 फरवरी को होगी बड़ी बैठक
अगले रविवार यानी 9 फरवरी को सिंधी कम्युनिटी हाल नानक टेकरी पर बड़ी बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें मनोवैज्ञानिक, महिला और पुरूष डाक्टर्स नशे के दुष्परिणामों के प्रति युवाओं और परिवारों को जागरूक करेंगे । डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जायेगी।
चैतीचांद थीम नशा जागरूकता
30 मार्च को प्रारंभ होने वाले हिन्दू नव वर्ष चल समारोह में निकलने वाली झांकियों की थीम भी नशे के प्रति जागरूकता ही होगी, जिसमें युवा नशा है, जीवन की दुर्दशा ” लिखी टी शर्ट पहन कर मोटर सायकल पर जुलुस की अगवानी करेंगे ।
यह मौजूद रहे
बैठक में पंचायत के मुख्य सलाहकार भगवानदेव इसरानी, महासचिव हरीश नागदेव उपाध्यक्ष डी. डी. मेंघानी, मोहन लालवानी, महेश बजाजा, प्रदीप आर्तवानी, शंकर सचदेव, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत सहकारी साख समित मर्यादित के अध्यक्ष बलदेव खेमानी व अन्यविशिष्ठजन मौजूद थे।
भोपाल डॉट कॉम, डेस्क