बापूजी सेहतमंद रहें, साधकों ने की प्रभु से प्रार्थना
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर में सिंधु समाज स्कूल प्रांगण में संत आशाराम बापू के साधकों ने बापू के स्वास्थ्य के लिए सामूहिक प्रार्थना की। साधकों ने गुरु प्रार्थना एवं वैदिक रीति से रामायणजी का पाठ किया
आयोजन समिति के हरीश मेहरचंदानी कहा कि बापू को एक झूठे केस में पिछले 11 वर्षों से जोधपुर जेल में रखा गया है। आज तक उन्हें एक दिन की बेल या पेरोल नहीं मिली है। दूसरी तरफ बड़े-बड़े क्रिमिनल आसानी से बेल पर बाहर घूम रहे हैं, लेकिन बापू को 86 वर्ष की आयु व अनेक प्राण घातक बीमारियों के बावजूद एक दिन के लिए भी राहत नहीं दी गई, जो कि एक बहूत बड़ा षड्यंत्र है। बापू पिछले 50 वर्षों से समाजोत्थान के कार्यो में संलग्न हैं। इसीलिए सनातन विरोधी ताकतों ने बापूजी को झूठे केस में फंसाया है। आयोजन समिति के सदस्यों ने शुभ संकल्प के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया।