Cricket : सिंधी मेला समिति का नाइट टफ टूर्नामेंट 9 मई से
भोपाल। BDC NEWS 05 May 2024
Cricket : सिंधी मेला समिति का नाइट टफ टूर्नामेंट 9 मई से सिंधी मेला समिति द्वारा राजधानी भोपाल में पहली बार नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करेगी, जो 9 से 12 मई तक सीहोर रोड स्थित क्लब 7 टफ एंड कैफे में होगा। टूर्नामेट में भोपाल समेत अन्य शहरों की 24 टीमें हिस्सा लेंगी।
टूर्नामेंट की जानकारी सिंधी मेला समिति के महासचिव नरेश तलरेज़ा ने बताया कि सिंधी मेला समिति पिछले 28 सालो से संस्कृति व पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है, इस वर्ष समिति ने युवाओ की पसंद को ध्यान में रखते हुए पहली बार नाइट क्रिकेट टुनामनेट का आयोजन कर रही है जिसमें भोपाल, इटारसी, होशंगाबाद, रतलाम संभाग के 24 टीमें हिस्सा ले रही है, सभी टीम का अलग अलग ग्रुप में बाटा गया है, हर ग्रुप से टॉप करने वाली टीम अगले राउंड में जाएगी, लीग फ़ेस के बाद क्वार्टर फाइनल सेमी फ़ाइनल मैच खेले जाएँगे, इसके साथ ही प्रथम विजेता टीम को 51000 रू. एवं उपविजेता टीम तक 21000/- की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। टूर्नामेंट 4 दिनों तक चलेगा। इसके अलावा इस टमानामेट के ढेरो पुरस्कार दिये जाएँगे, साथ ही मेले में आने वाले दर्शकों के लिए भी कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे।
यह टूनामेंट मनीष दरयानी की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट कार्यक्रम का संयोजक कपिल भाटिया, राम आसुदानी, हरीश मेंघानी, जितेश दिनानी, जीतू आस्वानी, करन भागचंदानी को बनाया गया है।