जय हनुमान, ज्ञान गुन सागर स्कूल में गूंजा

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
‘हर मंगलवार हनुमान चालीसा’ का पाठ संस्कार विद्यालय में प्रार्थना सभा का हिस्सा है। संगीतमय चालीसा पाठ बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्रबंधन समिति के सदस्य करते हैं।
इसी के चलते मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, राष्ट्रीय सिख संगत के महामंत्री बिहारीलाल ने एक हजार बच्चों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया।
राष्ट्रीय सिख संगत बिहारीलाल ने कहा कि आप प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करते है और हनुमानजी का गुणगान करते है परन्तु प्रभु का आचरण धारण करने के लिए तीन गुणों का होना आवश्यक है पहला बुद्धि, दूसरा बल और तीसरा विद्या। उन्होंने कहा कि संस्कार विद्यालय नाम के अनुरूप ही कार्य कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *