इंजीनियर संवाद कार्यक्रम में डॉ अर्जुनदास मंगतानी का सम्मान
संत हिरदाराम नगर ।
एमईएस बिल्डर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंजीनियर संवाद कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एसोसिएशन के प्रथम मानद सचिव डॉ अर्जुनदास मंगतानी का सम्मान किया गया।
एमईएस बिल्डर्स एशोसिएशन आफ इंडिया भोपाल द्वारा विभिन्न मुद्दों पर बिल्डर्स और इंजीनियर्स के बीच तार्किक संवाद करने हेतु तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ए.के दास , चीफ़ इंजीनियर और विशिष्ट अतिथि श्री बी.एस. लसपाल जी , कमांडर वर्क्स इंजीनियर ने संगठन की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से हमें बिल्डर्स की व्यवहारिक समस्याओं को सुनने , समझने और उस अनुरूप नियमावली बनाने में मदद मिलती है। संगठन के चेअरमैन शपीयूष मिश्रा और सचिव धर्मेंद्र वासंदानी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बिल्डर्स और एम. ई.एस विभाग के बीच सौहार्दिक परिवेश में कार्योन्मुखी वातावरण निर्मित करने में हम सबको मदद मिलती है। मिश्रा ने भोपाल ब्रांच के पहले मानद सचिव डॉ अर्जुनदास मंगतानी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उनकी संगठन के प्रति की गई सेवाओं के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनका भी अभिनंदन किया गया।