50 लाख से संतनगर में बनेगा नया छठ घाट

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

– 19 को प्रोटेम स्पीकर करेंगे भूमिपूजन
हिरदाराम नगर।
संत हिरदाराम नगर गुलाब उद्यान में 50 लाख की लागत से छठ घाट का बनाया जाएगा, जिसके लिए भूमि पूजन 19 नवम्बर को होगा।
मंगलवार को विकास कार्यों का जायजा लेने लाए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने यह जानकारी दी। शर्मा ने नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ गुलाब उद्यानएझूलेलाल विसर्जन के छठ घाट का निरीक्षण करने पहुँचे । इस दौरान शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान सूर्य की आराधना के महापर्व छठ मनाने वाले श्रद्धालुओं को झूलेलाल विसर्जन घाट पर अर्घ्य देने एवं अन्य अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है । शर्मा ने बताया कि चालिहा पाठ के समापन एवं पुर्खों के तर्पण व अन्य धार्मिक सामाजिक आयोजनों के लिए नये घाट बनने से सहूलियत होगी । शर्मा ने बताया कि घाट के साथ साथ यहाँ सुलभ शौचालय एवं माताओं बहनों के लिए चेंजिंग रूम बनाएं जायेंगे ।
मंडी में दुकानें बनेगी
शर्मा ने संतनगर सब्जी मंडी का दौरा किया, यहाँ एसडीएम मनोज उपाध्याय एवं नगर निगम के अपर आयुक्त मेहताब सिंह गुर्जर को दुकान बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है । शर्मा ने कहा कि सब्जी मंडी के पीछे गुलाब उद्यान के सामने की तरफ यह दुकानें बनायी जाएंगी । इन दुकानों के बनने से रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही बहुमूल्य शासकीय भूमि भी सुरक्षित हो सकेगी । बेहटा गांव में चल रहे तालाब सफाई कार्य का अवलोकन करने पहुँचे शर्मा ने इस दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि बोरबन पार्क से गुलाब उद्यान तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए । उन्होंने लगातार सफाई जारी रखने के निर्देश दिए है।
छठ की तैयारियों के निर्देश
शर्मा ने छठ को लेकर विसर्जन घाट की उखड़ती टाइल्स पर नाराजगी जताई। जल्द सुधार के निर्देश दिए। शर्मा ने चलित शौचालय, साफ-सफाई एवं सुरक्षा के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *