सिंधी सेंट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष वोट से तय हुए
इसरानी के पक्ष के पांचों प्रत्याशी भारी मतों से जीते… राष्ट्रीय सिंधी मंच के संस्थापक अध्यक्ष रोशनलाल उत्तवानी छठवें नंबर पर रहे, उत्तवाणी को केवल 171 मत मिले
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, भोपाल के पांच उपाध्यक्षों के लिए रविवार को मतदान हुआ। पूर्व अध्यक्ष भगवान देव इसरानी पांच प्रत्याशी भारी मतों से विजय हुए हैं। इसके पहले अन्य पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
चुनाव अधिकारी कन्हैयालाल दलवानी की देखरेख में लालघाटी मार्ग स्थित मैरिज गार्डन सुंदरवन में सुबह नौ बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जो दोपहर तीन बजे तक चली। पंचायत के 1240 सदस्यों में से 774 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, 15 वोट निरस्त हुए। मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी दलवानी ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। सबसे अधिक वोट महेश बजाज को मिले, जिन्होंने 607 वोट हासिल किए। मोहन लालवानी को 594, प्रदीप आरतवानी को 585, शंकर सचदेव को 569 और डीडी मेघानी को 557 वोट मिले, जो विजयी रहे। राष्ट्रीय सिंधी मंच के संस्थापक अध्यक्ष रोशनलाल उत्तवानी छठवें नंबर पर रहे, जो केवल 171 मत ही हासिल कर सके। मतदान में युवा वर्ग और महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि पंचायत के अध्यक्ष पद पर किशोर तनवानी और महासचिव हरीश नागदेव सहित 10 पदाधिकारी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आगामी 25 फरवरी को होगा जल्द ही महिला विंग का भी गठन किया जाएगा।
रवि कुमार, ब्यूरो चीफ
उपाध्यक्ष पर फंसा पेंच बाकी निर्विरोध चुने गए…. यह भी पढ़िए..