रेप पर सियासत- कुणाल चौधरी ने सरकार को घेरा
– रेप पीड़िता से मिलने संत हिरदाराम नगर आए
– एफआईआर में बदलाव का लगाया आरोप
भोपाल। रवि नाथानी BDC news
युवक कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम मामलों को लेकर सरकार को घेरा है। संत हिरदाराम नगर में रेप पीड़िता के परिवार से मिलने आए चौधरी ने सरकार से पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने और मुख्यमंत्री से पीड़िता के परिवार से मिलने की मांग की है।
रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद चौधरी ने मीडिया के सवाल के जवाब दिए। चौधरी ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों इस बात की गवाही दे रहे है कि प्रदेश क्राइम नंबर वन पर है। महिलाओं के साथ हो रही लगातार घटनाओं से साफ है कि प्रदेश में कानून का कोई खौफ नहीं है। चौधरी ने आरोप लगाया कि पीड़िता का परिवार पर मामले को दबाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रदेश की अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। सरकार को मामले में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुद आकर पीड़िता के परिवार से मिलना चाहिए।
चौधरी ने आरोप लगाया कि परिजनों का कहना है कि एफआईआर में पुलिस ने बदलाव किए हैं, मैंने मामले में डीआईजी इरशाद वली से बात की है। ऐसे कृत्य करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। मध्य प्रदेश क्राइम, रेप, एक्सटॉर्शन, जुआ- सट्टा सभी में नंबर वन पर है। जो माफिया इनको चलाता है उन्हीं के माध्यम से छोटे-छोटे नए अपराधी पैदा होते हैं इन को संरक्षण देने का काम सरकार करती है। इन्हीं माफियाओं से पैसा इकट्ठा करके विधायक खरीदी की जाती है, सरकार का सीधा संरक्षण इस प्रकार के माफियाओं को है।