भोपाल

बैरागढ़ में दरिंदगी- बंधक बनाकर युवती के साथ किया रेप

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
खंडहर इमारत में दिया गया वारदात को अंजाम
पूर्व विधायक डागा- घटना पर दिया सियासी बयान

भोपाल। रवि नाथानी, BDC news
हाथरस में दलित युवती से बलात्कार का मामला सुर्खियों में है। प्रदेश की राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम नगर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक दलित युवती को तीन आरोपियों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपियों को गिर‌फ्तार कर लिया है। युवती को सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक आरोप की तबीयत बिगड़ने पर उसे भी सिविल अस्पताल बैरागढ़ में रखा गया है।
भोपाल का उपनगर संत हिरदाराम नगर में मानवता शर्मसार हुई है…. मोबाइल शॉप पर काम करने वाली युवती को बंधक बनाकर तीन लोगों ने गैंगरेप किया है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को युवती दरिंदों के चंगुल से छूटकर अपने परिजनों के पास पहुंची। उसके बाद परिजन लेकर थाने आए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार सुबह दलित संगठनों ने थाने पर प्रदर्शन कर अपने गुस्से को इजहार किया। परिजनों ने बताया कि युवती को वाहन देने के नाम पर रात 9 बजे बुलाया था। उसके बाद दो युवक उसे उठाकर ले गए। बैरागढ़ थाने के ठीक सामने एक बहुमंजिला खंडहर इमारत में युवती को रात एक बजे तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ गैंगरैप किया गया। युवती के ताऊ ने बताया कि रात नौ बजे से एक बजे तक बंधक बनाकर युवती के साथ गंदा काम किया गया। जब उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराने मेरे बेटे आ रहे थे, तभी उन्होंने बदहवास हालात में देखा।

गुस्साए परिजनों और स्थानीय रहवासियों के आक्रोश का पता चलने के बाद डीआईजी इरशाद वली भी थाने पहुंचे। वली ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों का कहना था कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने में समय लगाया। वहीं पुलिस मामले को दबाने की कोशिश में भी जुटी रही। हालांकि नार्थ एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने मामले में तेजी से काम किया है।

थाने के पास घटना स्थल
गैंगरेप का घटना स्थल बैरागढ़ थाने से चंद कदम की दूरी है। इस लिए पुलिस गश्त और निगरानी पर सवाल उठाना लाजमी है। यह भी बता दें पुलिस ने गैंग रेप का मामला दर्ज नहीं किया। एक को मुख्य आरोपी बनाया है, दो को सहयोगी। मामले में देव सिंह, गिरधर तनवानी और आकाश मालवीय आरोपी हैं।
डागा ने सरकार पर साधा निशाना
कभी भाजपा में रहे पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा थाने पहुंचे और सीधे भाजपा सरकार पर निशाना साधा। डागा ने कहा मामा मा राज है भांजियों के साथ ऐसा तो होता ही रहेगा। हालांकि पुलिस कार्रवाई पर डागा ने संतोष जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *