संतनगर Update

छात्र संघ ने ली दायित्व निर्वहन की शपथ

– अतिथि बोले- पद नहीं, जिम्मेदारी की है शपथ
हिरदाराम नगर। BDC news
दीपमाला पागारानी संस्कार स्कूल में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित किया गया। समारोह की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलि कर की। छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने कर्तव्यनिष्ठता एवं अनुशासन की शपथ ली।
कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत तरीके सेवा निवृत्त कर्नल नारी पारवानी, संस्था की प्रबंध समिति के पदाधिकारी सुशील वासवानी, सुरेश राजपाल, बसंत चेलानी, नरेश वासवानी, समाजसेवी लाल ग्वालानी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ की। चेलानी ने छात्र समिति को बधाई दी और कहा कि शपथ लेना सरल है किन्तु निभाना कठिन है हम छात्र समिति से अपेक्षा करते है कि उनको जो दायित्व मिला है उसको पूर्ण रूप से निभाएँ।
कर्नल पारवानी ने कहा कि आप दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है इसलिए जिस विद्यार्थी को जो पद मिला है उस पर पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। वासवानी ने कहा कि आपने जो आज शपथ ली है यह जीवन की शुरूआत है जो शपथ लें उसे पूर्ण करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर.के. मिश्रा, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम प्रमुख रूप से मौजूद थे।
इनने ली शपथ
अध्यक्ष अदिति जैन, उपाध्यक्ष दीपेश शर्मा, सचिव सागर शर्मा, सह सचिव हार्दिक शर्मा, अनुशासन सचिव राजीव राजपूत, आंचल तलरेजा, दगंत मालवीय, जूही भासानी, कल्चरल सचिव दीप्ती ग्वालानी, दीप्ती पारवानी, इशिका केसवानी, प्रियांशु मेवाड़ा हर्ष मूलानी, विज्ञान सचिव साहिल सोनी, राहुल सोनी, क्रीड़ा सचिव अमन मोर्या, कुनाल राने, सुजल मालवीय, एकेडमिक सचिव अभिषेक राजपूत, पूजा खुशलानी, पलक जैन। पिरफेक्ट पद पर पियूषा चौधरी, निकिता लालवानी, जयेश मुलानी, जान्हवी दादवानी एवं नमामी देव मिश्रा को मनोनीत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *