संतनगर Exclusive

बापूजी इन्हे माफ करना…यह इनका सियासी अंदाज है

संतनगर की सियासी मिजाज अभियान को भी मजाक बना देता है… हर अभियान फोटो और बाइट तक सीमित रहता है… मोदीजी के स्वच्छता अभियान में भी यह देखने को मिला

 

हिरदाराम नगर। BDC NEWS 02 अक्टूबर

बापू इन्हे माफ करना… ये सियासतदान हैं। इनके काम करने का तरीका जुदा होता है। अपनी विचारधार और राजनीति में नफा-नुकसान का गणित इनकी स्टॉइल तय करता है। स्वच्छता के मोदी के आव्हान पर सड़कों पर उतरे भाजपाइयों का अभियान भी ऐसा ही रहा। फोटो से फोटो पर खत्म हो गया। कुछ मिनटों में स्वच्छता का संकल्प पूरा करते नजर आया, जिसमें साफ-सफाई कम फोटो सेशन में ज्यादा वक्त जाया किया।

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के प्रति सियासी भावनाएं सियासी अंदाज में व्यक्त  की गईं। बूढ़ाखेड़ा, विसर्जन घाट पर झाडू के साथ फोटो सेशन हुआ। गांधी प्रतिमा के पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्वच्छता अभियान का मकसद सुबह के अखबारों में नुमां होने वाली खबरों पर रहा। बयानबाजी भी हुई, जिसमें बापूजी को शास्त्रीजी को लेकर भर-भरकर श्रद्धाभाव प्रकट किए गए। अभियान में सफाई अमले का साथ लिया गया, सही मायने में साफ-सफाई उन्होंने की। प्रतिमा स्थलों की धुलाई के लिए भी हाथों में बाल्टी नहीं ली गई, बल्कि उसमें भी सरकारी सेवाएं ली गईं।

नहीं बिगड़ी क्रीज

सफाई अभियान का हिस्सा बनने वालों के कपड़ों की क्रीज नहीं बिगड़ी, बिगड़ती भी कैसे। मोदीजी के स्वच्छता सेवकों ने ने मोदी जी के संकल्प को अखबारों में छपने के लिए फोटो खिंचने तक पूरी शिद्दत से पूरा किया।

चलिए स्वच्छता अभियान का फोटो सेशन…

यह फोटो बता रहे है बहुत मेहनत की है…. कितनी सफाई की है यह फोटो बता रहे हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *