कमलनाथ से शिवराज ने पूछा- आपके समय कौन-कौन खाता था दलाली
सियासत में आरोप-प्रत्यारोप, वार-पलटवार… उपचुनाव हैं, इसलिए तेज हो गए हैं। आमने-सामने हैं मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ….
भोपाल। बीडीसी न्यूज, 03 अक्टूबर 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) से पूछा है, जब सरकार में थे तो कौन-कौन दलाली खाता था…. बिकाऊ कह रहे हैं, अपना घर संभाल नहीं पा रहे। BJP दफ्तर में शिवराज सिंह चौहान मीडिय से मुखातिब हुए।
दरअसल वे पूर्व विधायक सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल को BJP की सदस्यता दिलाने आए थे। शिवराज यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा- कमलनाथ को शर्म आना चाहिए। सुलोचना रावत और उनके परिवार पर किसी ने कभी उंगली तक नहीं उठाई। इस परिवार का प्रभाव अलीराजपुर में है। इसका आदिवासी क्षेत्र में काम किया है, लेकिन कमलनाथ-दिग्विजय ने साफ-सुधरी छवि वाले लोगों का कभी सम्मान नहीं किया।
रेस का पाप नहीं कर सकता
कमलनाथ की रेस की चुनौती पर शिवराज ने कहा- मैं कमलनाथ के साथ रेस करने का पाप कभी नहीं कर सकता। मैं उनका कोई दुश्मन नहीं हूं। शिवराज ने कहा मैं कमलनाथ से जानना चाहता हूं अलीराजपुर में कांग्रेस ने क्या किया? अपनी सरकार में इस आदिवासी जिले को एक सड़क तक नहीं दी थी। कांग्रेस आदिवासियों में भ्रम फैलाने का काम कर रही है।
वीडी के कांग्रेस पर तीर
भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों का अपमान कर रही है। यही वजह है कि अलीराजपुर में इस वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली सुलोचना रावत व उनका परिवार कांग्रेस से दुखी था। कांग्रेस उन्हें अब बिकाऊ कर रही है। इसका जवाब जोबट उप चुनाव में जनता कांग्रेस को देगी।