बड़ी ख़बर

शाहरूख ने मजाक में कहा था…. बेटा बन गया बैड वॉय, डग्स लेने वाला

मुंबई। बीडीसी ब्यूरो 03 अक्टूबर 2021

शाहरूख खान ने कहा था- चाहता हूं बेटा बैड बॉय बने, डग्स भी एंजॉय करे… पिता की उम्मीद पूरी कर दी है। शाहरुख का बेटा आर्यन क्रूज ड्रग्स केस में NCB गिरफ्त में है। मामले के बाद सिमी ग्रेवाल के शो में शाहरुख खान का वह बयान सुर्खियों में आ गया है, जिसमें शाहरूक ने मजाक में कहा था- उनके बेटे को ड्रग्स और सेक्स का खूब एक्सपीरियंस करना चाहिए।

NCB ने जब्त किया आर्यन का फोन
NCB ने आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्त किया गया गया है। मोबाइल जब्त है, मोबाइल में चैटिंग डी कोर्ड की जा रही हैं। आर्यन के साथ कुल 8 बंदे भी हिरासत में लिया गया था, जिसमें तीन बंदियां हैं।

  • NCB ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीचा, नुपुर सारिका, इश्मीत सिंह, विक्रांत चोकर, गोमित चोपड़ा, मोहक जसवाल से पूछताछ की थी।
  • सभी को मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया। मामले में दिल्ली के एक बड़े उद्योगपति की लड़की भी शामिल है।
  • मुंबई टू गोवा जा रहा था क्रूज
    मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर NCB को हशीश, एमडी, कोकीन मिली है।
  • तीन दिन पहले NCB को इस ड्रग्स पार्टी की सूचना मिली थी।
  • पार्टी में शामिल होने के लिए 80 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक वसूले गए थे। ्र पार्टी में शामिल होने के बहाने NCB के अफसर क्रूज में घुसे।
  • NCB टीम ने शनिवार की रात छापेमारी को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *