मकान, दुकान बनने की खबर के लगते ही आते हैं स्पाइडर मैन

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

 

  • संतनगर में वूसली का खेला, कैमरा, स्क्रीन फील्ड का डर दिखाया जाता है… कवरेज होता है न्यूज नहीं आती… कथित मीडिया, निगम कर्मियों का कॉकटेल

हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज, भोपाल 02 अक्टूबर 2021

संतनगर के स्पाइडर मैन आ जाते हैं जहां मकान-दुकान बनती है.. शुरूआत रैकी से होती है, नवनिर्माण की खबर लगते ही टीम स्पाइडर का प्लान एक्शन में आ जाता है… शुरूआत  एनओसी, बिल्डिंग परमीशन को लेकर सवाल से होती है… फिर मामला धमकाने पर पहुंचता है, सेट न होने पर कैमरा, आईडी सामनते आते हैं, गंभीर बात तो यह कि इस प्लान में सरकारी महकमे की नुमाइंदे भी परदे के पीछे होते हैं।

उपनगर में प्रॉपर्टी का कारोबार ब्रोकर के जरिये ज्यादा होता है। पट्‌टा, नवीनीकरण तमाम उलझने के फेर में यहां की जमीन है। ब्रोकर दशकों से रहने वालों को मोटा सौदा कराने के लिए बिल्डर को सामने लाते हैं, जो रहवासी जमीन को कॉमर्शियल कम रेसीडेंशल बनाकर धंधा करते हैं। यहां तक तो मामला प्रापर्टी डीलिंग का होता है, लेकिन इसकी भनक लगते ही स्पाइड टीम एक्शन में आती है, जिसमें दबाव का कॉकटेल है। जिसमें फ्लेवर की बात करें अद़श्य मीडिया होता है, जो कहां नुमायां हो रहा किसी को पता नहीं होता। कुछ यू ट्यूट दबाव वाले समाचार तभी आते हैं जब लेन-देन नहीं होता। पहले कथित मीडिया पहुंचता है, फिर नगर निगम वाले सेट कर्मी।  सेट न होने पर आरटीआई लगाकर शिकायत करने की बात होती है।  यह स्पाइडर मैन टीम जमीन मालिक, ब्रोकर और बिल्डर तीनों पर दबाव का खेल होता है। सुबह ही प्लान तैयार हो जाता है…. गजब की बात यह है कि बेहद छोटी से रकम पर भी मामला शांत हो जाता है।

चलते-चलते…

पहले फोन, फिर मौके पर तैनाती, न्यूज चलाने की धमकी… वैसे तो जमीन के कारोबार में बड़े बड़े संगठनों के नेताओं के भी नाम हैं।   ऐसा हो आपके साथ तो बताएं BDC NEWS करेंगे बेनकाब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *