संतनगर के नेताजी, सांप और डिग्गी
दिनभर घूमते रहे सांपों को वाहन में बिठाकर
शाम को देखा तो होश उड़ गए नेताजी के
हिरदाराम नगर। रवि नाथानी
संतनगर में शुक्रवार को भाजपा नेता और नागराज चर्चाओं में रहे। दिनभर नेता अपने साथ नाग लिए घूमते रहे शाम को पता चला तो होश उड़ गए।
जी हां बात कर रहे हैं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हरीश बिनवानी ओर शेट्टी चंदानानी की। हुआ यूं आज दिन भर दोनों नेता जिस स्कूटर से दिनभर घूमते रहे, उसकी डिग्गी में दो नागों ने भी उनके साथ सफर किया। इन युवाओं नेताओं को नागों को साथ लेकर घूमने की भनक उस समय लगी, जब कुछ सामान रखने लिए शाम के वक्त डिग्गी खोली। नागों को देखकर दोनों के होश उड़ गए। सांप पकड़ने वाले को बुलाया। जब पकड़ने वाला आया तो एक नाग बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी के दफ्तर में लगे शटर के कौने में घुस गए। डिग्गी में पहला नाग खोलते ही दुख गया था, दूसरा हेलमेट हटाने पर नजर आया। काफी मशक्तत के बाद दोनों सांपों को पकड़ा जा सका।
सलाह- सर्तक रहे
महज यह एक घटना है, लेकिन सबक भी है। बरसात के दिनों में सांप वाहनों में घुस जाते हैं। बाहक की सीट के नीचे सांपों के बैठे होने, डिग्गी में घुसे होने की घटनाएं सामने आती हैं। इसलिए घर से निकलते समय वाहन को अच्छे से जांच लें, जरा सी असावधानी खतरनाक हो सकती है।