आइए, टीका लगवाइए, यहां-यहां संतनगर में लगेगा टीका
महाभियान – संतनगर में फ्री वैक्सीन के लिए कई केन्द्र
संत कॉलेज, साधु वासवानी, निरंकारीभवन में लगेंगे टीक
हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज
योग दिवस टीकाकरण के लिए महा अभियान में संतनगर में कई जगहों पर कैंप लगाएं जाएंगे, जहां फ्री वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। साधु वासवानी एवं संत हिरदाराम कॉलेज में 21-22 जून को 18 वर्ष से अधिक उम्र के विभिन्न समूहों के लोगों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी । दोनों ही केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक लगेगी ।
समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी ने बताया है कि वृद्धजन अथवा विकलांग व्यक्ति जिन्हें टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचने में कठिनाई है, वे सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के आपातकालीन मोबाइल नम्बर 6262220066 पर बात करके वाहन सुविधा ले सकते हैं । ज्ञानचंदानी ने कहा है कि संत सिद्धभाऊजी की प्रेरणा से संतनगर में सघन टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने कहा है कि छह फीट की दूरी, नियमित मास्क लगाने, हाथ धोने और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने के उपायों के साथ टीका लगवाना ही ऐसा उपाय है, जिससे व्यक्ति स्वयं, परिवारजन और समाज को कोरोना से बचा सकता है । श्री हीरो ज्ञानचंदानी ने इस हेतु गठित सेवा सदन के टास्क फोर्स को टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों को सुविधाएं देने के समुचित उपाय सुनिष्चित करने की हिदायत दी है । टास्क फोर्स में प्रबंधन ट्रस्टी एल. सी. जनियानी, ट्रस्टी तुलसी आडवानी, डॉ. पूनम पारवानी, एम.डी. भगतानी, कुशल धर्मानी सम्मिलित है ।
निरंकारी भवन में कैंप
मुख्य मार्ग स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में कोविड .19 टीकाकरण का आयोजन किया गया है, जिसमे 18 एवम 45 वर्ष से अधिक आयु वाले जिनको टीका लगवाना है अपनी सुविधानुसार टीकाकरण केंद्र में आकर कोविड.19 का निःशुल्क टीका लगवा सकते है साथ मे अपने साथ आधारकार्ड या अन्य पहचान.पत्र की छाया.प्रति अवश्य लाए। टीका सुबह 10 से शाम पांच बजे तक लगाया जाएगा। जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9302099887 व 9770221028 संपर्क किया जा सकता है।
जोन में कहां-कहां
लगेंगे कोरोना टीके
- जोन एक के वार्ड एक से पांच तक एक दर्जन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं
- वार्ड एक में बस स्टैंड गांधीनगर, द बेलारी कॉलोनी न्यू अब्बास नगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक दुकान, हरिओम बस्ती, वार्ड दो में वार्ड कार्यालय, दाता कॉलोनी, विकास नगर गांधीनगर
- वार्ड तीन में सीहोर नाका, बेहटा गांव
- वार्ड चार गिदवानी पार्क वार्ड कार्यालय
- वार्ड पांच में सीधी समाज सोसायटी वन ट्री हिल्स, नवयुवक सभा वन ट्री हिल्स, मांझी नगर वन ट्री हिल्स में वैक्सीनेशन सेंटर रहेंगे।