जो करता है खुद से प्यार वो वैक्सीन से कैसे करे इनकार
सिंधी सेंट्रल पंचायत संतनगर की अपील महाभियान में डालें टीके की आहुति
अधिक से अधिक टीकाकरण ही कोरोना का एकमात्र इलाज
हिरदाराम नगर। बीडीसी नयूज
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने 21 जून से मध्यप्रदेश में आयोजित कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु वैक्सीन महाअभियान में हर नागरिक को आहूति डालने की अपील की है। पंचायत ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आए, इससे पूर्व प्रत्येक नागरिक का यह परम दायित्व है, कि वह कोरोना वैक्सीजन आवश्यक रूप से लगवाए और मध्यप्रदेश एवं देश को स्वस्थ रखे।
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संस्थापक नानक चंदनानी, संरक्षक प्रकाश मीरचंदानी, रमेशलाल आसवानी, ईश्वरदास हिमथानी, अध्यक्ष एन.डी. खेमचंदानी, महासचिव सुरेश जसवानी, प्रवक्ता महेश खटवानी, उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, नरेश चोटरानी, जगदीश आसवानी, रामचंद सभनानी, सलाहकार कन्हैयाल ईसरानी, किशोर तेजवानी, हीरो लालवानी, चन्दू ईसरानी, कैलाश आसूदानी, मूलचंद वीधानी, बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष मंघाराम मेंघवानी, सचिव रमेश हिंगोरानी, विधि सलाहकार दिलीप हिरोनी के अलावा नारायण्दास तोलानी, वसुदेव मूलचंदानी, जवाहर मूलचंदानी, नरेन्द्र लालवानी, सहित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने संत हिरदाराम नगर की आम जनता से अपील की है कि वैक्सीजन महाअभियान एक तरह से महायज्ञ है, जिसमें उन सभी लोगों को आहूति डालनी चाहिए अर्थात टीका लगवाना चाहिए, जो अभी तक टीकाकरण से या तो वंचित रह गए हैं, या केवल एक ही टीका लगा है, वे दूसरा टीका भी लगवाएं एवं कोरोना संक्रमण से हमेशा मुक्त रहें। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने कहा है कि
इन केन्द्रों पर होगी व्यवस्था
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने बताया कि जैन धर्मशाला, भोपाल गल्र्स स्कूल पंचवटी कालोनी, शासकीय स्कूल हलालपुरा, सनसिटी कैम्पस एयरपोर्ट रोड, वार्ड 6 कार्यालय विजय नगर, ग्रीन एकड़ कालोनी, सुविधा बिहार कालोनी, शील निकेतन स्कूल, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय, संस्कार स्कूल, संत हिरदाराम गल्र्स कालेज, साधु वासवानी स्कूल आदि में विशेष व्यवस्था की गई है।