संतनगर Update

वीरांगना की याद में नारी शक्ति ने रोपे पौधे

नारी शक्ति की मिसाल देने वाली है रानी लक्ष्मीबाई: रामेश्वर
बलिदान दिवस पर गुलाब उद्यान में नारीशक्ति ने रोपे पौधे

हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी… रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और वीरता पर लिखीं ये यादगार कविता आज भी युवाओं को देशभक्ति के जज़्बे से भर देने का काम करती है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐसी नायिका रहीं जिनके पराक्रम और साहस का जिक्र आज भी किया जाता है।
अमर शहीद झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान पर शुक्रवार को संत हिरदाराम नगर स्थित संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में महिला नेतृत्व द्वारा पौधारोपण किया गया । इस मौके पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी पौधा लगाकर झांसी की रानी को स्मरण किया। शर्मा ने कहा कि झांसी की रानी नारी शक्ति का प्रतीक है। उनके द्वारा किए गए बलिदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। अमर शहीद झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ने लड़ाई के मैदान में दुश्मनों के छक्के छुड़ाकर उनके होश उड़ा दिए थे। विधायक ने कहा कि भारत की नारी को कोई कमजोर न समझे। नारी जब-जब मैदान में उतरती है तो वह विजयी होती है। रानी लक्ष्मीबाई का पराक्रम और साहस आज की नारियों के लिए प्रेरणादायी है। झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर गुलाब उद्यान में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पौधे लगाकर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, दीपा वासवानी, किरण वाधवानी, शीला शामनानी, कुसुम चतुर्वेदी, कला रजक, लीला राजपूत, विमला शर्मा, सृष्टि चौबे, जया हिमथानी, रश्मि अग्रवाल, हर्षिता शास्त्री, मधु मेहर सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *