धर्मसंतनगर Update

हनुमान जयंती: संत नगर में भक्ति और उत्साह का भव्य आयोजन

भाेपाल. BDC NEWS
संतनगर में हनुमान जयंती का पर्व भक्ति भाव से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और शोभा यात्रा जैसे कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।

हनुमान जी की भक्ति और त्याग का स्मरण

साधु वासवानी स्कूल में हनुमान जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ शिक्षाविदों ने छात्रों को हनुमान जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके भक्ति भाव के बारे में बताया. शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि गुरु बनना सरल है, लेकिन शिष्य बनना कठिन है. राम बनना सरल है, परंतु राधा और हनुमान बनना कठिन है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी ने अपना जीवन राम भक्ति में समर्पित कर दिया था. राम भक्त हनुमान जी के त्याग और तपस्या को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उनकी भक्ति अटूट थी. उन्होंने सभी से हनुमान जी की तरह भक्ति करके अपना जीवन सफल बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया.कार्यक्रम में छात्रा मोनिका और कोमल ने हनुमान जी के शक्ति, बुद्धि और कुशलता के गुणों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि हनुमान जी अपने भक्तों को साहस प्रदान करते हैं. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भक्तिमय गीत प्रस्तुत किए और हनुमान चालीसा का पाठ किया.

संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ


संस्कार विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर पर संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव और सेवा भारती मध्य भारत प्रांत के संयोजक युवाम् मुख्य वक्ता संकल्प दीक्षित सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. चेलानी ने कहा कि हनुमान जी हमेशा हमारे साथ रहते हैं, चाहे कोई भी संकट हो. उन्होंने मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के हर स्कूल में हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराने की इच्छा व्यक्त की. सुशील वासवानी ने कहा कि जहाँ हनुमान जी का पाठ होता है, वहाँ वे साक्षात् रूप से मौजूद रहते हैं. कार्यक्रम के अंत में चन्दर नागदेव ने सभी का आभार व्यक्त किया.

भव्य भजन संध्या में नाचे श्रद्धालु

बजरंग सेना समिति द्वारा सिन्धु समाज स्कूल में “एक श्याम मेरे बालाजी के नाम” भजन संध्या का आयोजन किया गया. घनश्याम एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम उठे. कार्यक्रम में ‘वीर हनुमाना अति बलवाना’, ‘छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना’ और ‘मां मुरादे पूरी कर दे’ जैसे भजनों की प्रस्तुति ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में श्री राम दरबार और माँ की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत हुई. बजरंग सेना समिति ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित कई अतिथियों का सम्मान किया.

हनुमान जयंती पर भव्य शोभा यात्रा

हनुमान जयंती के अवसर पर संतनगर में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसकी अगुवाई विधायक रामेश्वर शर्मा ने की. गिदवानी पार्क मंदिर और हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यह यात्रा संतनगर की विभिन्न सड़कों से होती हुई पार्क पर समाप्त हुई. शोभा यात्रा में संतनगर के कई गणमान्य नागरिक और मंदिर के पुजारी उमेश मिश्रा आदि भी उपस्थित थे.

हनुमान मंदिर में द्वार का लोकार्पण


हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री कन्छेदी लाल केवट की स्मृति में श्री संकट मोचन खेड़ापति हनुमान मंदिर, बेहटा गांव, बैरागढ़ में एक द्वार का निर्माण कराया गया. द्वार का निर्माण श्री केवट के पुत्र रामू केवट ने कराया है. द्वार का लोकार्पण विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर मंदिर पुजारी नंदकिशोर बैरागी, राम बंसल, संतनगर मंडल अध्यक्ष मनीष बागवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, उमेश नागर, रामू केवट, किशोर साधवानी, श्री कन्छेदी लाल जी के भाई मुंशी लाल केवट एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *