तेंदूखेड़ा में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती.. ₹1 लाख की घोषणा
अंबेडकर प्रतिमा के पास रेलिंग, टाइल्स, सीढ़ी आदि के लिए
दमोह/तेंदूखेड़ा: रंजीत अहिरवार, BDC NEWS
सोमवार को तेंदूखेड़ा नगर में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास से एक शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा कोर्ट के सामने से पंचवटी होते हुए राम मंदिर से होकर वापस डॉ. अंबेडकर प्रतिमा थाने के पास पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री के अनुज सतेन्द्र सिंह, पूर्व ऊर्जा मंत्री दशरथ सिंह लोधी, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह और अन्य उपस्थित लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद, उपस्थित मुख्य अतिथियों ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री तिलक राज और अहिरवार समाज संघ ब्लॉक तेंदूखेड़ा के अध्यक्ष ने समाज की ओर से तेंदूखेड़ा में सामुदायिक मंगल भवन बनाने की मांग की। इस मांग पर आश्वासन मिलने पर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में लक्ष्मी प्रसाद नामदेव, मूरत सिंह लोधी (सांसद प्रतिनिधि), उपाध्यक्ष न.प. तेंदूखेड़ा, सतेन्द्र जैन (अध्यक्ष प्रतिनिधि तेंदूखेड़ा), चेतन जैन (विधायक प्रतिनिधि), राजीव जैन (शासकीय ठेकेदार), देवी सिंह घोसी, बबलू घोषी, भूरा खान, हैदर खान, तिलक राज (आयोजन समिति अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ ब्लॉक तेंदूखेड़ा), ईश्वर प्रसाद वैन (जिला अध्यक्ष बंशकार समाज), सुरेंद्र वंशकार (पूर्व सरपंच), कंधीलाल माते (तेंदूखेड़ा), रम्मू दीवान, मनोज अहिरवार, शीला बाई, बालकिशन अहिरवार, जगदीश, हल्के राम बैन, आनंदी अहिरवार और पत्रकार राजेश राज ने मंच का संचालन किया। गुड्डा, लोकराम, केहर, दशरथ, मुकेश, हेमराज, अनुराग राज और तेंदूखेड़ा के आसपास के क्षेत्र से आए लोग भी उपस्थित थे।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो दमोह