मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना: सामूहिक विवाह सम्मेलन 4 मई को

दमोह, तेंदूखेड़ा: रंजीत अहिरवार BDC NEWS

क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, संस्कृति एवं पर्यटन धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व विभाग मंत्री, मध्य प्रदेश शासन, द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह जबेरा विधानसभा का छठवां सम्मेलन है।

सम्मेलन 4 मई 2025 को सुबह 11 बजे से कृषि उपज मंडी परिसर, तेंदूखेड़ा में आयोजित किया जाएगा।

आवेदन की जानकारी:

  • आवेदन 2 अप्रैल, 2025 से 25 अप्रैल, 2025 तक जमा किए जाएंगे।
  • आवेदन जमा करने का स्थान: जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा, नगर परिषद तेंदूखेड़ा।

आवेदन के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेज:

वर एवं वधू के दस्तावेज:

  • वर-वधू के एक-एक फोटो आवेदन पत्र के साथ अलग से संलग्न करें।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • परित्यक्ता होने की स्थिति में सक्षम न्यायालय का आदेश
  • आयु प्रमाण हेतु अंकसूची, शाला में दर्ज दाखिल-खारिज, जन्म प्रमाण पत्र में से कोई एक
  • अविवाहित होने का प्रमाण पत्र
  • वर-वधू का समग्र आईडी एवं सदस्य आईडी की छायाप्रति संलग्न करें
  • वर-वधू के आधार कार्ड की छायाप्रति एवं वर-वधू तथा अभिभावक के मोबाइल नंबर
  • यदि आवेदक मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में ऑनलाइन पंजीकृत है तो उसकी छायाप्रति संलग्न करें
  • वर/वधू की समग्र आईडी में ईकेवाईसी एवं आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए
  • अन्य जिलों के आवेदक को कार्यालय प्रमुख का सत्यापन अनिवार्य है

आवेदन संबंधी अधिक जानकारी एवं सहयोग के लिए मंत्री कार्यालय नोहटा में संपर्क करें।

संपर्क सूत्र: 7692994651, 8269483861, 9425096204, 9977659045, 9174364746, 8989895600

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *