भेल चल समारोह की झलकियां
भोपाल BDC NEWS
भेल में शुक्रवार को भव्य गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह निकला। रात में यूं लगा जैसे गणपति बप्पा मोरियो को विदाई देने श्रद्धालुओं की सुबह हुई हो। हजारों की संख्या में बप्पा के भक्त अगले वर्ष तूं जल्दी आ की कामना करते हुए प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले समारोह में विधायक विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा भी बप्पा की पूजा अर्चना करने पहुंचे। दो साल बाद निकले चल समारोह में पुरानी याद ताजा कर दी। चलिए दिखाते हैं चल समारोह में निकली भव्य झांकियों की…