बड़ी ख़बर

CM MP… खाद की कमी न हो… दोषी बख्शे न जाए

भोपाल। BDC NEWS
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जबलपुर संभाग में यूरिया की आपूर्ति के संबंध में फॉलोअप बैठक ली। सीएम ने पूछा कल जो हमने तय किया था उस पर क्या-क्या कार्रवाई हुई? सरकार ने तय किया था कि खाद 70 प्रतिशत मार्कफेड और सहकारी समिति के जरिये किसानों को मिलेगा। केवल 30 प्रतिशत प्राइवेट को जाना था। इसका उल्लंघन करने में जवाबदेह कौन है? जिन्होंने प्राइवेट को ज्यादा दिया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, वह बच नहीं सकते।
कमिश्नर जबलपुर ने बताया कि दो स्तर पर कार्रवाई हुई। पहले स्तर पर तीन लोगों पर FIR दर्ज हुई है, यह हैं द्वारिका गुप्ता, जयप्रकाश सिंह और राजेंद्र चौधरी। द्वारिका गुप्ता, ट्रांसपोर्टर है, बिलासपुर से है, उनके तीन ठिकानों पर छापामारी की है, वह फरार हैं, उसके असिस्टेंट शुभम से पूछताछ कर रहे हैं। जयप्रकाश सिंह, भोपाल से है उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। FIR में नोएडा के राजेंद्र सिंह का नाम है लेकिन उनकी संलिप्तता नजर नहीं आ रही, उनके स्थान पर असिस्टेंट आरके चोपड़ा से पूछताछ की जा रही। दूसरे स्तर पर छापेमारी में अभी दो गोडाउन से 129 मीट्रिक टन खाद मिला है, शेष के लिए कार्रवाई जारी है

दोषी को बख्शा नहीं जाए
सीएम ने कहा कि जो दोषी है उनको किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं है। जो बचे हैं उनकी जल्दी पकड़ाया जाए। दोषी कोई न बचे, ऐसी कार्रवाई करें कि ऐसा काम करने की कोई आगे हिम्मत न कर पाए कठोर कार्रवाई की जाए। जिन जिलों में खाद की जरूरत है उनमें खाद की कमी न हो, एडवांस लिफ्टिंग करे और सभी जिलों की समीक्षा कर सीएमओ को बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *