शिवराज की सूची ने आईना दिखाया कांग्रेस को, जानिए कौन सी सूची है
भोपाल.भोपाल डॉट कॉम
कांग्रेस से जिनका हुआ मोह भंग
चौधरी बीरेंदार सिंह, रंजीत देशमुख, जीके वासन, जयंती नटराजन, पेमा खांडू, रीता बहुगुणा जोशी, एन बीरेन सिंह, शंकर सिंह वाघेला, टॉम वडक्कन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, पीसी चाको, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव, ललितेश त्रिपाठी, लुईजिन्हो फलेरो, पंकज मालिक, हरेन्द्र मालिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह, रवि नाइक, इमरान मसूद, अदिति सिंह, सुप्रिया एरॉन, आरपीएन सिंह, अश्विनी कुमार, रिपुन बोरा, हार्दिक पटेल, सुनील जाखड़, कपिल सिब्बल, कुलदीप बिश्नोई, जयवीर शेरगिल, गुलाम नबी आजाद, दिगम्बर कामत अनिल एंटनी, सीआर केसवन, मिलिंद देवड़ा, अशोक चव्हाण, गीता कोड़ा, बाबा सिद्दीकी, राजेश मिश्रा, अमरीश डेर, जगत बहादुर अन्नू, चांदमल जैन, बसवराज पाटील, नारण राठवा।
कांग्रेस छोड़ने वालों की यह लिस्ट मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के विदिशा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने जारी की है। मकसद लोकसभा चुनाव से पहले यह साबित करना है कि कांग्रेस में ‘भाग मिलखा भाग’ की स्थित है। शिवराज ने रविवार को कहा- मेडम सोनिया गांधी जी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। राज्यसभा में बैक डोर एंट्री हुई है। इससे साफ है जिस पार्टी के सर्वोच्च नेता का ही आत्मविश्वास हिल गया हो, उस पार्टी का क्या होगा यह कल्पना की जा सकती है।
शिवराज सिंह ने कहा कि 2019 में राहुलजी के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था। अमेठी से राहुलजी खुद चुनाव हार गए थे। राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस 50 चुनाव हार चुकी है। 2013-14 के बाद, कांग्रेस के कई उनके मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस छोड़ दी। हालत यह है कि 2024 में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले बड़े नेता हिमन्त बिस्व सरमा अब पूरी कर्मठता से भाजपा में आने के बाद असम का नेतृत्व कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, एस एम कृष्णा, दिगंबर कामत, विजय बहुगुणा, पेमा खांडू, अशोक चव्हाण, एन डी तिवारी, रवि नाइक, गुलाम नबी आजाद, अजीत जोगी, लुइजिन्हो फलेरियो, किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस से तौबा की है।