मध्य प्रदेश

आचार संहिता का पालन और चुनाव सर्वोच्च प्राथमिकता: कलेक्टर


दमोह. रंजीत अहिरवार
Damoh News : दमोह में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन एक्शन में है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने चुनाव को लेकर मीडिया से बात की। निर्वाचन अधिकारी ने कहा आचार संहिता का पालन और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला प्रशासन और – पुलिस प्रशासन मिल कर काम करेंगे।
मीडिया से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर – कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचनअधिकारी मीना मसराम मौजूद रहे। निर्वाचन अधिकारी कोचर ने कहा ‘मैं मीडिया के माध्यम से दमोह क्षेत्र की जनता से और मतदाताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि लोकतंत्र का पर्व फिर एक बार हमारे दरवाजे पर आया है। हम सभी मतदाताओं का यह कर्त्तव्य बनता है कि इस पर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यही मताधिकार लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है।
कोचर ने कहा चुनाव की प्रक्रिया 06 जून को पूरी हो जायेगी। अधिसूचना आज 16 मार्च से, नामांकन करने की तिथि 28 मार्च से, नामांकन करने की तिथि 04 अप्रैल, नामांकन की जाँच तिथि 05 अप्रैल, नाम वापिसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल, मतदान 26 अप्रैल को तथा मतगणना 04 जून को संपन्न होगी। 06 जून 2024 तक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होगी।
कोचर ने कहा आदर्श आचरण संहिता चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ लागू हो गई है। सरकारी कार्यालय, सरकारी परिसरों में किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार नहीं होगा। 48 घंटे के अंदर-अंदर जो पब्लिक प्रॉपर्टीज है, वहां पर किसी भी प्रकार का विरूपण होता है, उसको हटाना रहता है और निजी प्रॉपर्टी में यदि बिना अनुमति के संपत्ति विरूपण वाली घटना है, उसे हटाना होता है। राजनीतिक दलों के लिए यदि कोई जुलूस या जलसा निकलना है, तो उनको परमिशन लेनी पड़ती है। सुविधा ऐप। कलेक्टर ने कहा सुविधा कैंडिडेट ऐप में नाम निर्देशन और अनुमति सुविधा नामक वेब एप्लिकेशन के माध्यम से दर्ज की जातीहै।
भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *