आकाश ज्वेलर्स: लक्की ड्रा में खुली कार और 51 पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
कारोबारी स्कीम लकी ड्रा के इनाम आकाश ज्वेलर्स संतनगर ने बांटे। आत्मीय आयोजन में कार के साथ 51 पुरस्कार बांटे गए। क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
एक गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुल्तानपुर के लक्की साईं ने सभी को पुरस्कारों का वितरण किया। आकाश्ज्व ज्वेलर्स द्वारा दीपावली पर सोने व डायमंड की खरीदी पर लक्की कूपन रखे थे। ग्राहकों ने खरीदारी के बाद अपने नाम लिखकर बन्द बॉक्स में डाल दिए थे।

कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी, महासचिव माधु चांदवानी, जेठानन्द मंगतानी, गुलाब जेठानी, आकाश ज्वेलर्स के संचालक सुरेश सम्भानी, मुकेश संभवानी, जवाहर सम्भानी, मनीष सम्भानी, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश तोलानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

प्रथम-बम्पर पुरस्कार (कार)
भूमिका लालवानी
दूसरा पुरस्कार (एलईडी टीवी)
दीपक भतीजा
तीसरा- पुरस्कार (वॉशिंग मशीन)
सूरज गेहानी
चौथा- पुरस्कार (होम थिएटर-5)
नितिन कामरानी, रामसरूप पाटीदार, वासदेव मनानी, रश्मि सोभानी, हरीश चंद
5वाँ पुरस्कार (मिक्सर ग्राइंडर-5नग)
दीपा मंगतानी , पिंकी सचदेव, नेहा शामानी, प्रकाश मुरझानी, नीलम ग्वालानी
छठा पुरस्कार (हैंड मिक्सर-10)
भुसारी सागर, सुनील वाधवानी, निशा नरसिंघानी निकिता जेठवानी, राजेश चंदनानी, रोहित रमानी , आयुषी लाखवानी, अजीत कुमार दुनानी, करिश्मा खूबचंदानी, आशीष झामनानी
सातवाँ पुरस्कार (इलेक्ट्रिक केतली)
आकांशा वाधवानी, हितेश मूलचंदानी, मुस्कान गनवानी, कोमल कृपलानी, जीतेंद्र पमनानी (देवास), .रेखा आहूजा (रीवा), वीरेंद्र परलानी, जयराम थडानी, अजीत धनवानी, अनिल कांजवानी, शारदा रंदवानी, सोनम नंदवानी, दीपा नागदेव, नेहा इसरानी , चित्रा रंगवानी, जय देव कौशिक, राहुल मीना , संतोष पारदासानी, मोहिनी उदासी, पूजा सिसौदिया, आशी आहूजा, कंचन गुरदासानी, दियारा असनानी, रोशनी बसंतानी, नंदलाल नशा, रीत परदासानी, जूही जिज्ञासा, चंपा चावला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *