Help Line: स्कूलों की शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर
Written By: Ranjeet Ahirwar
दमोह. BDC NEWS
- स्कूलों में फीस, किताबें और यूनीफार्म की शिकायत के लिए कलेक्टर ने जारी किया नंबर
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आमजन के लिए स्कूल की फीस और स्टेशनरी की किताबों के संबंध में लगातार शिकायतें आ रही थी, उसके बाद एक हेल्पलाइन नंबर ऑफिशियल जारी किया था, लेकिन व्हाट्सएप में कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण वह नंबर अभी अस्थाई रूप से सेवा में नहीं है, इसलिए हमने तीन दिन पहले एक नया नंबर 7812350300 जारी किया है, यह नंबर लैण्ड लाइन नंबर नहीं है, यह व्हाट्सएप नंबर है। इस नंबर पर जो शिकायत आती है वह सीधे मेरे पास पहुंचती है। अभी मेरे पास इस नंबर पर कुल 5 से 6 शिकायतें आ चुकी है।
नये शिक्षण सत्र में बच्चों की फीस, किताबें, स्टेशनरी, यूनिफार्म आदि विषयों पर यदि कोई शिकायत भेजना है तो ऑफिशियल व्हाट्सएप नम्बर 7812350300 पर अपनी शिकायतें भेज सकते हैं, शिकायत करते समय अपना नाम और पहचान बताना बिल्कुल आवश्यक नहीं है, यदि शिकायतकर्त्ता अपना नाम बताते हैं तो इसे पूरी तरह गुप्त रखा जायेगा। शिकायत की जाँच कराई जायेगी और सही पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा,
आप सभी से आग्रह है जिन्होंने पुराने नंबर पर शिकायत भेजीं थी, वे इस नंबर पर शिकायत को फॉरवर्ड करने का कष्ट करें जिससे कि वह शिकायतें मुझ तक पहुंच जाए और उन पर हम त्वरित कार्यवाही करेंगे